---Advertisement---

JioPC: Reliance Jio की नई सर्विस से बनाएं अपना टीवी कंप्यूटर | जानें Price, Features और Plans

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Jio PC

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Reliance Jio ने हाल ही में JioPC नामक एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप सेवा मार्केट में उतारी है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है, वो भी बिना किसी CPU के।

दरअसल JioPC को Jio Set-Top Box के जरिए चलाया जाता है। इसे आप JioFiber कनेक्शन के साथ या अलग से खरीद सकते हैं। यह Ubuntu (Linux) पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करके यूज़र वर्चुअल डेस्कटॉप एक्सेस कर सकते हैं।

JioPC का उपयोग कहाँ करे?

इसका इस्तेमाल यूज़र्स वेब ब्राउज़िंग, LibreOffice और Microsoft Office ब्राउज़र एक्सेस की मदद से डॉक्यूमेंट एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, ऑनलाइन लर्निंग और Adobe Express के ज़रिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि JioPC अभी Webcam और Printer जैसे हार्डवेयर को सपोर्ट नहीं करता है।

JIO PC SETUP

JioPC प्लान और प्राइसिंग

इसके Pay-as-you-go मॉडल की शुरुआत ₹599 + GST/माह से शुरू होती है। वही 3 महीने + 1 महीना फ्री कुल 4 महीने का प्लान ₹1,499 में उपलब्ध है। और 15 महीने वाले प्लान में 12 महीने + 3 महीने फ्री कुल ₹4,599 में मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

फीचरविवरण
वर्चुअल CPU4 CPU cores
RAM8GB RAM
स्टोरेज100GB क्लाउड स्टोरेज (512GB ट्रायल के साथ)
OSUbuntu (Linux-based)
ऐप्सLibreOffice, Jio Workspace, Adobe Express
Microsoft Officeब्राउज़र के माध्यम से उपलब्ध
Adobe Expressग्राफिक डिजाइनिंग के लिए फ्री एक्सेस

इसका सेटअप प्रोसेस क्या है ?

सेटअप प्रोसेस की ओर बढ़ें तो सबसे पहले यूज़र्स Jio Set-Top Box चालू करें, उसके बाद Apps सेक्शन में जाकर JioPC ऐप खोलें और इसे अपने लिंक्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। इन स्टेप्स के बाद वर्चुअल डेस्कटॉप चालू हो जाएगा।

ज़रूरी बातें:

ध्यान रहे कि JioPC पूरी तरह से क्लाउड पर आधारित सेवा है यानी आपको तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। कंप्यूटर की तुलना में देखा जाए तो इस सेवा के द्वारा यूज़र्स कम पैसे में कंप्यूटर जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसका फ़ायदा खासकर स्टूडेंट्स, घर के यूज़र्स और लो-कॉस्ट पीसी चाहने वाले आराम से उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Instagram खुद देगा अलर्ट, बच्चों की स्क्रॉलिंग पर नजर!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment