---Advertisement---

कम कीमत में हाई-एंड टैबलेट? Samsung Galaxy Tab S10 Lite कर रहा है मुमकिन!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab S10 LITE

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung एक बार फिर टैबलेट सेगमेंट में कुछ धमाकेदार लेकर उतरने की तैयारियों में दिख रहा है। Galaxy Tab S11 सीरीज़ के साथ-साथ कंपनी एक और विकल्प Galaxy Tab S10 Lite पर भी काम कर रही है, जिसकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं मानी जा रही है।

हाल ही में इस टैब को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे इसके जल्द ही लांच होने के चर्चे और तेज हो गए हैं। Samsung Galaxy Tab S10 Lite को हाल ही में Bluetooth SIG के डेटाबेस में देखा गया है, जिसका मतलब ये है कि इसे जरूरी बिक्री की मंजूरी मिल चुकी है। ये सर्टिफिकेशन लॉन्च से पहले का एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite कब हो सकता है लांच ?

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung इसे अगले महीने तक लॉन्च कर सकता है। यह उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन मिड-रेंज टैबलेट विकल्प हो सकता है जो Samsung की क्वालिटी को कम कीमत में पाना चाहते हैं।

संभावित स्पेसिफिकेशन

SAMSUNG LITE 10TAB
स्पेसिफिकेशनविवरण
प्रोसेसरExynos 1380
RAM6GB
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (One UI 7 के साथ)
स्टाइलस सपोर्टS Pen सपोर्ट
एक्सेसरी सपोर्टकीबोर्ड सपोर्ट
बैटरी8,000mAh
चार्जिंग45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटीBluetooth सर्टिफाइड

Samsung Galaxy Tab S10 Lite विशेषताओं की ओर देखा जाए तो इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर मौजूद है जो बेहतर मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में मदद करेगा। वही इसमें 6GB RAM उपलब्ध है जो स्मूद ऐप स्विचिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर लाया गया है। सॉफ्टवेर की बात करे तो इसमें लेटेस्ट Android 15 & One UI 7 सॉफ्टवेर एक्सपीरियंस यूज़र्स को मिल सकता है।

पढ़ने लिखने और दूसरे ज़रूरी कामो के लिए S Pen और Keyboard सपोर्ट भी उपलब्ध है। लंबे समय तक बैकअप और फास्ट चार्जिंग के लिए 8,000mAh बैटरी + 45W के साथ है। Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है जो जल्द ही इसके लांच की ओर इशारा कर रहा है।

कुल मिलाकर Samsung Galaxy Tab S10 Lite एक बैलेंस्ड और पावरफुल टैबलेट के रूप में सामने आ सकता है। फ़िलहाल अभी इसके रिलीज़ तक हमे इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें : Apple का नया धमाका: अब Live Video Shopping पर होगी खरीदारी!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment