---Advertisement---

दुनिया का पहला 2nm चिपसेट! Samsung का बड़ा धमाका AI में क्रांति लाएगा Exynos 2600

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
exynos 2600 chip

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung ने अपने अगले पीढ़ी की फ्लैगशिप चिपसेट की घोषणा कर दी है। जी हाँ! Exynos 2600 दुनिया का पहला 2nm GAA प्रोसेस पर बना चिपसेट होगा। इसमें AI की बेहतर क्षमता देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें उपयोग होने वाले NPU (Neural Processing Unit) में Samsung के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है जिसमे ज़बरदस्त सुधार देखने को मिलेगा।

यही नहीं 10-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन – 1+3+6 के साथ बढ़िया CPU परफॉरमेंस भी मौजूद होगी। इसमें मौजूद Xclipse 960 GPU, Adreno 830 के मुकाबले 15% तेज पॉवर के साथ काम करेगा। यह आपको Galaxy S26 Pro और S26 Edge में मिलेगा। वही Ultra मॉडल में Snapdragon का इस्तेमाल होगा।

Exynos 2600 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी और स्पेसिफिकेशन

आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं:

स्पेसिफिकेशनविवरण
प्रोसेस टेक्नोलॉजी2nm Gate-All-Around (GAA)
CPU कोर स्ट्रक्चर10-कोर (1+3+6)
प्राइम कोर1x @ 3.55GHz
परफॉर्मेंस कोर3x @ 2.96GHz
एफिशिएंसी कोर6x @ 2.46GHz
GPUXclipse 960
AI/NPUऑन-डिवाइस AI के लिए इंप्रूव्ड NPU

Samsung के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट

रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung का ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस तिमाही में 50% से ज्यादा गिरा है। जिसके चलते सबसे ज्यादा नुकसान Semiconductor डिवीजन को हुआ है। लेकिन इस दौरान Exynos 2600 की लॉन्चिंग फिलहाल Samsung को राहत की उम्मीद दिलाते हुए नज़र आ रही है।

exynos 2600 samsung chip 1

किस सीरीज़ में होगी लॉन्च

Galaxy S26 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का ही इस्तेमाल होगा। मगर
Exynos 2600 का थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि ये Galaxy S26 Pro और S26 Edge में नज़र आएगी।

कुल मिलाकर Samsung का Exynos 2600 चिपसेट तकनीक की दुनिया में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 2nm GAA प्रोसेस पर बनने वाला यह दुनिया का पहला ऐसा चिपसेट होगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ ऑन-डिवाइस AI को भी एक नए स्तर पर ले जाएगा। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह चिप Qualcomm जैसे बड़े ब्रांड्स को भी कड़ी टक्कर भी दे सकता है।

यह भी पड़ें : Amazon Festival Sale धमाका! ₹30,000 से कम में बेस्ट लैपटॉप डील्स छीन लें आज ही!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment