---Advertisement---

Vodafone Idea ने जोड़ी 8 नई जगहें, 5G सेवा अब 17 शहरों में उपलब्ध

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vodafone Idea

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Vodafone Idea ने भारत में अपनी 5G सर्विस को शुरू कर दिया है। यही नहीं 8 और शहरों में 5G की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जो कि गुजरात के अंदर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा है। यह शहर को फिलहाल में ये सुविधा मिली है।

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर और नासिक में अब फास्ट इंटरनेट स्पीड चलेगा। जबकि केरल के कुछ शहरों में 5G का मौजूद है। तो चलिए जानते हैं vodaphone Idea के 5G नेटवर्क के बारे में…

कौन कौन से शहर हैं शामिल ?

कंपनी धीरे-धीरे सभी जगह 5G को रोल आउट करने की कोशिश कर रही है और कुछ जगहों पर इनका कार्य संपन्न हो चुका है आपको बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में Vodafone Idea मैसूर, नागपुर, जयपुर और सोनीपत में अपना 5G नेटवर्क उपलब्ध करा दिया है।

अब वही Vodafone Idea कंपनी जल्दी मेरठ विशाखापट्टनम मदुरै और आगरा में भी इसे लॉन्च करने के बारे में योजना बना रहा है। अभी फिलहाल में इस विस्तार के साथ वोडाफोन आइडिया का 5G कुछ 17 शहरों में उपलब्ध हो चुका है। शुरुआत में मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना शामिल था।

कंपनी ने निकाला सस्ता ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस रोलआउट स्ट्रैटजी में 17 सर्किलों पर फोकस किया गया है। जहां Vodafone Idea के पास 5G स्पेक्ट्रम मौजूद है, जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और केरल जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं।

 Vodafone Idea

कंपनी ने भी बताया है कि यूज़र ने एक्टिव 5G जोन में काफी ज्यादा इंटरनेट का उपयोग किया है और वही 70% से ज्यादा ग्राहकों ने नए नेटवर्क का लाभ उठाया है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर के लिए एक शानदार तोहफा भी दे रही है बता दें कि, मात्रा 299 रुपए में ग्राहक अनलिमिटेड 5G का उपयोग कर पाएंगे।

Vodafone Idea ने की साझेदार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस नेटवर्क ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए AI बेस्ड ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON ) का इस्तेमाल कर रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इन रीजन में डिप्लॉय के लिए ग्लोबल टेक्नोलॉजी वेंडर्स नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ साझेदारी की है।

इस पार्टनरशिप का मतलब केवल यह है कि, अपने मौजूदा 4G और नए 5G इंफ्रास्ट्रक्चर और भी बेहतर इंटीग्रेशन प्रदान कर सके। साथ ही अपना नेटवर्क स्टेबिल करना है। वोडाफोन आइडिया निजी यूजर्स और एंटरप्राइज क्लाइंट्स दोनों की डिमांड को पूरा करने के लिए भविष्य के लिए दमदार डिजिटल नेटवर्क तैयार करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Smartphone बारिश में भीग जाए तो क्या करें और क्या नहीं? जानें पूरी गाइड

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment