---Advertisement---

AI आपकी नौकरी के पीछे है! Microsoft की रिपोर्ट ने मचाई हलचल!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
MICROSOFT STUDY AI JOBS

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

हाल ही में Microsoft की ओर से AI से जुड़े एक रिसर्च के चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। दरअसल Microsoft की ओर से AI से संबंधित एक स्टडी ये पता लगाने के लिए की गई कि आख़िर AI के बढ़ते शिकंजे में किन नौकरियों को ख़तरा है और कौन इसकी चपेट में आने से बच सकता है?

रिसर्च के चौंकाने वाले परिणाम में ये खुलासा हुआ है कि AI का सबसे ज्यादा असर Knowledge Workers यानी जानकारी आधारित काम करने वालों पर पड़ सकता है। इसका मतलब ये है कि ज़्यादा पढ़ाई-लिखाई होने के बावजूद भी कहीं आपकी नौकरी को AI से कोई खतरा तो नहीं।

कैसे की गई यह रिसर्च ?

इस रिसर्च के लिए Microsoft Copilot AI के करीब 2 लाख यूज़र इंटरैक्शन को एनालाइज किया गया। इससे ये बात सामने आई कि लोग AI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लिखने, रिपोर्टिंग, अनुवाद, और डेटा एनालिसिस जैसे कामों के लिए कर रहे हैं।

रिसर्च के अनुसार AI से सबसे ज़्यादा खतरे वाली 40 नौकरियाँ:

यहाँ पर Generative AI से प्रभावित होने वाली नौकरियों में भाषा और लेखन से जुड़ी सबसे ज़्यादा नौकरियां सामने आई जैसे किः

  • लेखक और कंटेंट राइटर
  • अनुवादक और दुभाषिया
  • पत्रकार, रिपोर्टर और न्यूज एनालिस्ट
  • संपादक (Editors)
  • प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर टेक्निकल राइटर

कम्युनिकेशन और सर्विस सेक्टर में निम्नलिखित नौकरियां चपेट में आ सकती हैं:

  • टेलीमार्केटर
  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (Customer Service)
  • टिकट एजेंट और ट्रैवल क्लर्क
  • टेलीफोन ऑपरेटर
  • काउंटर और रेंटल क्लर्क
  • रेडियो जॉकी और ब्रॉडकास्ट अनाउंसर

वही रिसर्च में शिक्षा और रिसर्च सेक्टर से संबंधित कुछ नौकरियां सामने आई हैं:

  • इतिहासकार
  • राजनीति विज्ञानी (Political Scientists)
  • पोस्टग्रेजुएट शिक्षक (जैसे इकोनॉमिक्स, बिजनेस, लाइब्रेरी साइंस)
  • पब्लिक रिलेशन विशेषज्ञ
  • सांख्यिकी सहायक
  • डेटा वैज्ञानिक

स्टडी के अनुसार वो अन्य पेशे जिनमें जोखिम हो सकता है:

  • मॉडल्स
  • एयर होस्टेस
  • वेब डेवलपर
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट
AI JOBS STEAL

AI से सबसे कम प्रभावित होने वाली नौकरियों की ओर नज़र दौड़ाई जाए तो इसमें हमे:

रेल और पानी के भारी मशीन ऑपरेटर से संबंधित पोस्ट जैसे कि:

  • रेल ट्रैक लेयर
  • ब्रिज और लॉक टेंडर
  • ड्रेज ऑपरेटर

प्लांट और मैन्युफैक्चरिंगः

  • वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर
  • फाउंड्री मोल्ड मेकर
  • लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर

हेल्थ और मेंटेनेंसः

  • फ्लोर फिनिशर
  • ऑर्डरली (Ward Helper) मोटरबोट ऑपरेटर

क्या डिग्री बचा सकती है नौकरी ?

वही अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या डिग्री इसे बचा सकती हैं? तो बताते चले कि रिसर्च के मुताबिक AI का सबसे ज़्यादा खतरा उन्हीं नौकरियों को है, जिनमें Bachelor’s Degree की ज़रूरत होती है। जिसका मतलब ये हुआ कि उच्च शिक्षा अब जॉब सिक्योरिटी की गारंटी नहीं दे सकता।

CEO’s का क्या कहना है?

इस दौरान CEO के AI से संबंधित बयान भी चर्चे में हैं। Amazon के CEO Andy Jassy के अनुसार AI की वजह से कंपनी में वर्कफोर्स कम होगा। वही Nvidia के CEO Jensen Huang ने अपने बयान में कहा कि AI से हर किसी की नौकरी प्रभावित होगी। कुछ नौकरियाँ जाएँगी भी, लेकिन इससे नई नौकरियाँ भी बनेंगी।

Microsoft की ये रिपोर्ट सामने आने के बाद से ये साफ़ हो गया है कि AI का असर सबसे पहले उन नौकरियों पर पड़ेगा जो लिखने बोलने और समझने वाले काम से जुड़ी हैं। अब केवल डिग्री होना या स्किल पूरी तरह सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। ऐसे में भविष्य की नौकरी बचाने और बेहतर बनाने के लिए लोगों AI से डरने के बजाए उसके साथ काम करना सीखना होगा।

यह भी पड़ें : दुनिया का पहला 2nm चिपसेट! Samsung का बड़ा धमाका AI में क्रांति लाएगा Exynos 2600

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment