Samsung ने अपने नए प्रोडक्ट Galaxy Tab S11 से संबंधित कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं। दरअसल Samsung की ओर से अपनी Q2 2025 की अर्निंग कॉल में यह बात सामने आई है कि कंपनी Galaxy Tab S10+ और S10 Ultra के बाद अब Tab S11 सीरीज़ की तैयारियों में जुट चुकी हैं।
Samsung ने Galaxy Tab S11 की लांच को लेकर कहा है कि ये इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। हालांकि, सटीक तारीख को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। इसके 2025 के जुलाई या सितंबर में आने की भारी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी हमे ऐसा Tab S10 सीरीज के दौरान देखने को मिला था। उसे भी कंपनी ने इसी समय रिलीज़ किया था।
AI फीचर्स के साथ उतरेगी ये सीरीज
Samsung अपने सभी नए प्रोडक्ट्स को AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहा है। जिससे संबंधित एक बयान भी हाल ही में Samsung की ओर से आया जहाँ पर कंपनी ने कहा कि वो अपनी इकोसिस्टम स्ट्रैटेजी को AI-पावर्ड नए प्रोडक्ट्स के साथ लगातार तेज़ कर रहे हैं। वही Galaxy Tab S11 सीरीज़ की बात की जाए तो इसमें भी हमे ज़बरदस्त एन्हांस्ड AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Galaxy Tab S11 सीरीज़ में कौन-कौन से मॉडल होंगे?
Galaxy Tab S11 से संबंधित मॉडल्स को लेकर Samsung की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।लेकिन लीक और रेंडर्स के अनुसार देखा जाए तो फिलहाल सीरीज में Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra मॉडल देखने को मिलेंगे। बताते चले कि पिछले महीने भी इनके लाइव इमेज और रेंडर सामने आए थे।

XR और Tri-Fold डिवाइस भी होगी लॉन्च
Galaxy Tab S11 के अलावा, Samsung ने बताया कि वो XR डिवाइसेज़ Extended Reality में स्मार्ट चश्मे, हेड सेट्स या अन्य डिवाइस और TriFold डिवाइसेज़ यानी तीन हिस्सो में मुड़ने वाले गैजेट भी 2025 में लॉन्च करेंगे।
कुल मिलाकर अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार Galaxy Tab S11 सीरीज़ इस साल की दूसरी छमाही में दस्तक दे सकती है। इस बार Samsung अपने सभी मॉडल्स को AI पावर्ड फीचर्स, Ultra मॉडल, और खास स्लीक डिज़ाइन में उतारने की तैयारियों में है। अब बस लांच तक Tab सीरीज के फैन्स को एक छोटा इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़े : Vivo V60 5G लॉन्च डेट फाइनल: मिलेगा 6500mAh बैटरी, ZEISS कैमरा और iPhone जैसा प्रीमियम लुक!













