---Advertisement---

सिर्फ 1 महीने में बिका 58 लाख! Nintendo Switch 2 ने रचा इतिहास – बना सबसे तेज़ बिकने वाला गेमिंग कंसोल!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Nintendo Switch 2 Console

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nintendo Switch 2 ने पिछले महीने मार्केट में उतरते ही धमाल मचा दिया है। Nintendo ने अपने पहले महीने में ही तकरीबन 5.82 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। कंपनी ने कहा कि डिमांड अभी भी सप्लाई से ज़्यादा है और वे उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Nintendo Switch 2 की बिक्री पहले महीने में 58.2 लाख यूनिट तक पहुँच गई है। बताते चले कि पहले हफ्ते में ही 35 लाख यूनिट बिक चुके थे। इसी के साथ Switch 2 की बिक्री अपने पुराने Switch मॉडल की तुलना में दोगुनी रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रही है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि कई देशों में अभी भी डिमांड सप्लाई से कहीं ज़्यादा है, इसलिए वो उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपनी रणनीति बना रहे हैं।

Q2 2025 में देखा जाए तो कंपनी की आमदनी में 132% तक की उछाल यानि $3.8 बिलियन का मुनाफा हुआ है। Ninetendo के अनुसार मार्च 2026 तक उनका लक्ष्य 1.5 करोड़ यूनिट तक बेचने का है। वही अमेरिका में वियतनाम से आयात पर 20% टैरिफ लागू हो सकता है जिसके असर स्वरूप कंपनी को अमेरिकी बाज़ार में नुक़सान उठाना पड़ सकता है।

nintendo console 1

क्या Nintendo Switch 2 बन गया है अब तक का सबसे तेज़ बिकने वाला कंसोल?

Nintendo Switch 2 की अपने पहले महीने की 5.82 मिलियन यूनिट बिक्री, पुराने Switch की तुलना में दोगुनी रफ़्तार के साथ अब तक का सबसे तेज बिकने वाला गेम कंसोल बन गया है। दमदार हार्डवेयर और बैटरी लाइफ के साथ लैस ये डिवाइस हाई एंड गेम्स को स्मूथली हैंडल करता है। पोर्टेबल हडहेल्ड डिज़ाइन और अपग्रेडेड स्क्रीन क्वालिटी यूज़र्स को बहुत पसंद आ रही है

बढ़ती डिमांड के चलते स्टॉक खत्म!

Nintendo ने अपने एक बयान में कहा है कि कई देशों में इसकी मांग ने उनकी उम्मीदों को भी पार कर दिया है। कंपनी ने आश्वासन देते हुए उत्पादन बढ़ाने और जल्द ही इसकी माँग को पूरा किए जाने का वादा किया है।

कंपनी को हुआ ज़बरदस्त मुनाफा

पिछले साल की तुलना में ज़बरदस्त उछाल के साथ अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी को लगभग $3.8 बिलियन की कमाई देखने को मिली है।

1.5 करोड़ यूनिट बेचने का लक्ष्य

अपने प्रोडक्ट की सफलता के चलते कंपनी ने मार्च 2026 तक 15 मिलियन यूनिट का भारी टारगेट सेट कर लिया है। मगर बताते चले कि Switch 2 कंसोल वियतनाम में बनाया जाता है, जहाँ अमेरिका उस पर अब 20% टैक्स लगा रहा है जो कि पहले 10% था। इसका मतलब ये हुआ कि जब Nintendo अपनी प्रोडक्ट्स को वियतनाम से अमेरिका भेजेगी, तो उन्हें अब ज़्यादा टैक्स देना होगा। 20% टैक्स लगने से Ninetendo को अमेरिकी बाज़ार में तेज बिक्री के बावजूद नुक़सान उठाना पड़ सकता है।

कुल मिलाकर Ninetendo Switch 2 की धमाकेदार शुरुआत ने गेमिंग इंडस्ट्री में ज़बरदस्त बेंचमार्क सेट कर दिया है। आने वाले समय में तेज बिक्री और डिमांड्स को देखते हुए ये आँकड़े और भी ऊँचे देखने को मिल सकते हैं। अब बस देखना ये होगा कि टैरिफ जैसी चुनौतियों से कंपनी को कितना असर पड़ता है।

यह भी पढ़े : Infinix GT 30 5G Plus: अगले हफ्ते आ रहा ये धांसू फोन, 8 अगस्त को लॉन्च से पहले फीचर्स हुए कंफर्म

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment