---Advertisement---

Alienware हुआ फेल? Lenovo Legion Pro 34WD-10 Gaming Monitor का कमाल!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Lenovo Legion Pro 34WD Gaming Monitor

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lenovo ने भारत में अपना Legion Pro 34WD-10 Gaming Monitor लांच कर दिया है। ये गेमिंग के लिए परफेक्ट हाई परफॉर्मेंस डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। इसमें यूजर को 34 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा। 240Hz का स्मूथ गेमिंग के लिए रिफ्रेश रेट मौजूद है। वही तेज गेमिंग एक्शन के लिए 0.03ms का रिस्पॉन्स टाइम है। टीयर-फ्री विज़ुअल्स के लिए AMD FreeSync Premium Pro का सपोर्ट भी मिलेगा।

बेहतरीन कलर क्वालिटी और व्यूइंग एक्सपीरियंस

बेहतरीन और वाइब्रेंट कलर क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हुए Legion Pro 34WD-10 Gaming Monitor में आपको 99.3% DCI-P3 कलर कवरेज मिलेगा। इसका Delta E<2 कलर प्रिसिशन यूज़र्स को कलर रीप्रोडक्शन में परफेक्शन देगा।

DisplayHDR True Black 400 डीप ब्लैक्स और हाई कॉन्ट्रास्ट सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। यही नहीं कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शानदार 10-bit कलर डेप्थ भी है। इससे गेमिंग और मूवीज़ देखने का अनुभव ज्यादा रियल और इमर्सिव हो जाता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन टेबल 

फ़ीचरविवरण
डिस्प्ले34 इंच कर्व्ड OLED
रिफ्रेश रेट240Hz
रिस्पॉन्स टाइम0.03ms
कलर कवरेज99.3% DCI-P3
HDR सपोर्टDisplayHDR True Black 400
कनेक्टिविटीUSB-C (140W), HDMI 2.1, DP 1.4, USB 3.2, RJ45
स्पीकर्स2 x 5W Smart Amp
खास फीचरKVM Switch, Smart Image AI Mode, Low Blue Light

कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा शानदार 10-bit कलर डेप्थ

आम मॉनिटर्स में 8-bit कलर डेप्थ होती है, जबकि Legion Pro 34WD-10 Gaming Monitor में आपको 10-bit कलर डेप्थ मिलेगी। इसका मतलब है कि ये मॉनिटर 10-बिट प्रति पिक्सेल यानी 10.7 करोड़ रंगों की क्षमता के साथ तक रंगों को दिखा सकता है। इससे ट्रांज़िशन स्मूद होते हैं और ये पोस्ट-प्रोडक्शन, फोटो एडिटिंग और वीडियो कलर ग्रेडिंग के लिए शानदार है।

lenovo pro wd gaming monitor

क्या है AI Powered Smart Image Game Mode?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ये स्मार्ट मोड गेम की जेनर पहचानकर ऑटोमैटिक सेटिंग्स एडजस्टमेंट के लिए बनाया गया है । ये गेमर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।

कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की सुविधा:

USB-C डॉक्स के साथ 140W पावर डिलीवरी का ऑप्शन उपलब्ध है। HDMI 2.1 और DisplayPort 1.4 भी मिलेगा। यूज़र्स मल्टीपल USB 3.2 पोर्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नेटवर्क स्टेबिलिटी के लिए RJ45 Ethernet पोर्ट का विकल्प भी है।

KVM Switch सपोर्ट भी मिलेगा!

KVM Switch support की मदद से यूज़र्स एक ही कीबोर्ड और माउस से दो डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं। इस ऑप्शन का उपयोग यूज़र्स के लिए मल्टी-टास्किंग को और आसान बनाने के लिए किया गया है।

बिल्ट-इन स्पीकर्स और सेफ्टी फीचर्स

इसमें इस्तेमाल किये गए स्मार्ट ऐम्प टेक्नोलॉजी के द्वारा यूज़र्स 2 x 5W स्पीकर्स की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आँखो की सुरक्षा के लिए Lenovo Natural Low Blue Light टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह TÜV Rheinland Eyesafe 2.0 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगा।

अडजस्टेबल स्टैंड :

इसमें Tilt, Swivel और Height Adjustment के ऑप्शन्स हैं, जहाँ आप इसे अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।


इस नए लॉन्च से स्पष्ट है कि Lenovo का Legion Pro 34WD-10 Gaming Monitor उन गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए एक प्रीमियम ऑप्शन हो सकता है जो क्वालिटी, हाई स्पीड और बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसने बाकी गेमिंग ब्रांड्स को ज़बरदस्त टक्कर दी है। इसकी OLED स्क्रीन, 240Hz रिफ्रेश रेट और एडवांस फीचर्स इसे गेमिंग वर्ल्ड में अलग पहचान दिलाते हैं।

यह भी पढ़े : ChatGPT यूज़र्स के लिए खुशखबरी – आ रहा है सबसे सस्ता AI प्लान!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment