---Advertisement---

ब्रेक लो वरना पछताओगे! ChatGPT ने अब खुद शुरू की सेहत की निगरानी?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
CHAT GPT FEATURE

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

क्या आप भी बहुत लंबे समय तक ChatGPT के साथ बाते करते रहते हैं? पिछले कुछ समय से ChatGPt को लोगो के द्वारा अपना दोस्त, थेरापिस्ट या फिर अपने जीवन से जुड़ी छोटी मोटी हर समस्याओं के समाधान निकालने वाले यंत्र के रूप में देखा गया है। हाथ पर लगी छोटी सी चोट से लेकर मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दे से संबंधित हर प्रकार की समस्या लोग chatGPT के साथ साझा करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इसी को लेकर अब OpenAI ने लंबे समय तक स्क्रीनटाइम और हेल्थ से जुड़ा एक नया फीचर लांच किया है। यह फीचर चैट सेशंस के दौरान यूज़र्स को एक छोटे से ब्रेक की याद दिलाएगा। यानी थोड़ी देर के लिए आप चाहे तो अपना ध्यान स्क्रीन से हटा ले और आँखो को थोड़ा आराम दिलाए। यह फीचर ‘Gentle Reminder’ के नाम से लॉन्च किया है, और इसी के साथ जल्द ही एक नया हाई-स्टेक डिसीजन गाइड फीचर भी लांच किया जाएगा।

क्या है Gentle Reminder फीचर?

OpenAI अब ChatGPT में लंबे समय तक चैट करने पर यूज़र को इस फीचर के माध्यम से ब्रेक लेने का सजेशन देगा।इसके तहत यूज़र को दो ऑप्शन दिए जाएँगे या तो वो चैट जारी रखें या ब्रेक ले लें। मेसेज में यूज़र को संदेश भेजा जाएगा कि: “आप काफी देर से बातचीत कर रहे हैं — क्या यह ब्रेक लेने का सही समय है?

GENTLE REMINDER FEATURE

इस फीचर का उद्देश्य क्या है?

कंपनी का कहना है कि वह क्लिक या टाइम स्पेंड से ज़्यादा इस बात पर ध्यान दे रही है कि यूज़र को चैट से सही परिणाम मिल रहे हैं या नहीं। OpenAI का फोकस हेल्दी यूज़र इंटरैक्शन पर है। वो अपने प्लेटफार्म के माध्यम से यूज़र के हेल्थ के प्रति भी उन्हें सतर्क रखना चाहती है।

क्या होगा आने वाला हाई-स्टेक डिसीजन गाइड?

OpenAI अपने यूजर इंटरेक्शन को ध्यान में रखते हुए उनके निर्णय से संबंधित सवालों के लिए एक और नया फीचर लाने वाला है जो उनके बहुत निजी फैसलो में मदद करेगा।

इस फीचर की ख़ास बात यह होगी कि ये सीधे जवाब देने के बजाए यूज़र से सवाल पूछकर सोचने में उनकी मदद करेगा। सवालों के अनुसार समस्या से संबंधित प्रोज़ और कॉन्स की तुलना कराकर फिर उन्हें उनके अनुसार उपयुक्त निर्णय लेने में मदद करेगा। ताकि किसी नतीजे पर पहुँचने से पहले यूजर दोनों पहलुओं को अच्छी तरह से जाँच ले।

GPT-4o के अपडेट को क्यों हटाया गया?

जून में NYT की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि GPT-4o अपडेट के बाद बोट ज़्यादा agreeable और flattering हो गया था। जिसका मतलब ये हुआ कि चैटबोट यूज़र की हर बात में सहमति जताने लगा चाहे वो उचित हो या अनुचित।

नतीजा यह हुआ कि कई लोग चैटबोट की बातों को आख़िरी सच मानने लगे और जो ग़लत था उसे भी सही समझने लगे। इससे लोगो में ग़लत धारणाएँ बनने लगी। जिसके चलते कंपनी ने इस अपडेट को हटाने का फ़ैसला किया।

कंपनी ने उठाया कदम

कंपनी ने इसे समस्या के रूप में देखा और ChatGPT-4o के उस अपडेट को हटा दिया गया। चैटबोट को और ज़िम्मेदार और बैलेंस्ड बनाने के लिए अब नए gentle reminders और बैलेंस्ड जवाब जैसी चीज़ें जोड़ी जा रही हैं ताकि चैटबोट ज़िम्मेदारी से व्यवहार करे।

GPT-5 मॉडल जल्द होगा लॉन्च

OpenAI जल्द ही ChatGPT-5 मॉडल लांच करने की तैयारी में है। इसमें पहली बार ऐसा होगा कि कोई मॉडल model picker के बिना काम करेगा। यह मॉडल ख़ुद से तय करेगा कि कौन सा काम किस तरीक़े से करना है, अपने आप सही तरीक़ा अपनाएगा यानी कब रीजनिंग का इस्तेमाल करना चाहिए और कब क्रिएटिविटी की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें : Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment