---Advertisement---

Amazon Sales में 13000 से कम में मिल रहे टॉप ब्रांड टैबलेट्स जल्दी ऑर्डर करें!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
great freedom festival sales

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Amazon Great Freedom Festival Sales ज़बरदस्त डील ऑफर्स और ऑप्शंस लेकर आया है उन लोगो के लिए जिन्हें बहुत समय से अच्छे दाम में स्मार्ट और शानदार फीचर्स से लैस टैबलेट की ज़रूरत थी। टॉप ब्रांड्स के टैबलेट बेहद कम दाम में उपलब्ध हैं।

सबसे ख़ास बात यह है कि आप अपने बैंक ऑफर्स और कार्ड्स का प्रयोग करके इसे असली दाम के मुकाबले बिल्कुल आधे दाम में अपने घर ले जा सकते हैं। OnePlus, Redmi और Lenovo टैबलेट्स पर बम्पर छूट मिल रही है। आइए इस Sale में टॉप टैबलेट्स पर मिल रहे ऑफर्स को डिटेल में जाने:

1.OnePlus Pad Lite (WiFi Only)

One plus pad go

OnePlus Pad Lite ( WiFi Only) मॉडल की असली कीमत ₹15,999 है लेकिन इस Sale में ज़बरदस्त बैंक ऑफर और कूपन के बाद आप इसे सिर्फ ₹12,999 में खरीद सकते हैं। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें यूजर को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। 11 इंच LCD का शानदार डिस्प्ले भी मौजूद है।

वही प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G99 का हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। 9340mAh की अच्छी बैटरी मौजूद है। चार्जिंग के लिए 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है। Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Quad Speaker Setup भी मिलेगा। यूज़र्स इसमें 11 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम का भी लाभ उठा सकते हैं।

2. Redmi Pad 2

redmi pad 2

Redmi Pad 2 की असली कीमत ₹16,999 है। इस Sale के बैंक डिस्काउंट वाले ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ ₹13,999 में घर ले जा सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। 11 इंच का शानदार 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले इस pad में मौजूद है।

9000mAh की दमदार बैटरी और सबसे खास बात यह एक्टिव पेन सपोर्ट के साथ मिलेगा। ऑडियो और वीडियो अनुभव के लिए दमदार स्पीकर भी मिलेंगे।

3. Lenovo Tab M11

lenovo pad m11

Lenovo Tab M11 की लिस्टेड क़ीमत ₹31,000 लेकिन बैंक ऑफर और कूपन के बाद की कीमत ₹13,000 से भी कम हो जाएगी। इसके फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिल जाएगा।

11 इंच Full HD डिस्प्ले के साथ MediaTek Helio G88 के प्रोसेसर पर यह ऑपरेट करता है। 7040mAh की बड़ी बैटरी और Dolby Atmos का जबरदस्त साउंड सिस्टम के साथ मिलेगा। यह भी एक्टिव पेन सपोर्ट के साथ आता है।

क्यों खरीदें ये टैबलेट्स?

इस Sale का फ़ायदा ग्राहको को ज़रूर उठाना चाहिए क्योकि यह सेल सीमित समय के लिए है और इसमें मिल रहे ज़बरदस्त ऑफर्स बार-बार नहीं मिलेंगे। यह टैबलेट्स मल्टीटास्किंग और स्टडी दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

बच्चों की ऑनलाइन क्लास से लेकर OTT एंटरटेनमेंट तक सब कुछ आप इस में पा सकते हैं।अगर आपको पोर्टेबल टेबलेट्स स्मार्ट फीचर्स के साथ लेना था तो तुरंत इस मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को होगी लॉन्च, कीमत का खुलासा

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment