WhatsApp आज सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि दुनियाभर के अरबों यूज़र्स के लिए बात करने का सबसे आसान ज़रिया बन चुका है। इसके आसान इंटरफेस, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और आए दिन नए फीचर्स की बदौलत यह ऐप हर उम्र और वर्ग के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
अब WhatsApp एक और नया और अनोखा फीचर लेकर आ रहा है जो Guest Chats के नाम से जाना जाएगा। यूजर्स के लिए चैटिंग के एक्सपीरियंस को और भी आसान बनाने के लिए इसे इंट्रोड्यूस किया जाएगा। आपको बताते चले कि WhatsApp Beta (Android v2.25.22.13) में Guest Chats फीचर देखा गया है।
जानकारी के अनुसार यह फीचर जल्द ही Android और iOS ऐप्स में रोलआउट हो सकता है। इस फीचर की मुख्य बात यह है कि इसकी मदद से वो लोग जिनका कोई WhatsApp अकाउंट नहीं है, वे भी एक लिंक के ज़रिए अब चैट कर सकेंगे।
चैट लेने वाली इस लिंक को यूज़र्स SMS, ईमेल या फिर सोशल मीडिया के ज़रिए भेज सकेंगे। यह चैट WhatsApp Web जैसी इंटरफेस पर end-to-end encryption के साथ की जा सकेगी।
कैसे काम करेगा Guest Chats फीचर
Guest Chats फीचर के द्वारा यूज़र एक चैट लिंक जनरेट करके उसे नॉन-WhatsApp यूज़र्स को भेज सकेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक Web-based प्लेटफ़ॉर्म पर भेजा जाएगा, अब यहाँ पर वो बिना ऐप इंस्टॉल किए WhatsApp यूज़र से आसानी से चैट कर पाएंगे।

कई सीमाएं भी होंगी इस फीचर में:
आपको बताते चले कि यह सुविधा WhatsApp के अपने सर्वर या इकोसिस्टम पर ही आधारित होगी। यहाँ पर नॉन-WhatsApp यूज़र्स मीडिया फाइल्स नहीं भेज सकते। यह फीचर वॉइस मैसेज सपोर्ट भी नहीं करेगा। यूजर को वीडियो कॉल की अनुमति नहीं होगी और ना ही वो GIFs भेज पाएंगे। यह अनुभव सिर्फ टेक्स्ट चैटिंग तक ही सीमित होगा।
EU और Guest Chat फीचर का क्या है कनेक्शन?
Whatsapp के Guest Chats फीचर को EU के लॉ से संबंधित बताया जा रहा है। इससे जुड़ा पूरा मामला क्या है हम आपको बताते हैं। दरअसल EU (European Union) ने हाल के वर्षों में टेक कंपनियों के लिए Digital Markets Act (DMA) नाम का एक महत्वपूर्ण कानून बनाया है।
इसका मकसद Meta, Apple, Google आदि बड़ी टेक कंपनियों को और भी ज़्यादा ट्रांसपेरेंट बनाने का है। EU चाहता है कि WhatsApp जैसी बड़ी सेवाएं, दूसरी चैटिंग ऐप्स या बिना WhatsApp यूज़र के लोगों से भी संवाद करने की सुविधा दें।
अब माना जा रहा है कि EU के नए कानूनों के तहत ही Whatsapp को यह सुविधा देनी पड़ रही है कि ऐसे यूज़र्स जिनका WhatsApp अकाउंट नहीं है, वो भी लिंक के जरिए चैट कर सकें।
इस फीचर के द्वारा यूज़र्स को ज़्यादा विकल्प के साथ- साथ अब डेटा और कम्युनिकेशन पर कंट्रोल भी मिलेगा। WhatsApp का Guest Chats फीचर उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प प्रस्तुत करता है, जो WhatsApp पर नहीं हैं लेकिन फिर भी चैटिंग करना चाहते हैं। गौरतलब है कि इसमें मीडिया, वॉयस या वीडियो कॉलिंग की सुविधा नहीं होगी, लेकिन फिर भी यह इंटरऑपरेबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें : Instagram का धमाकेदार अपडेट: नए Insights Features से बदल जाएगी क्रिएटर्स की दुनिया!