iPhone यूज़र्स के लिए अब Truecaller ने ऐलान किया है कि 30 सितंबर 2025 से iPhone यूज़र्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद कर दिया जाएगा। Truecaller की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। कंपनी के iOS प्रोडक्ट डायरेक्टर नकुल काबरा ने TechCrunch को इस बारे में पुष्टि दी। अब iphone पर यूज़र्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। आइए हम आपको इसके पीछे का मुख्य कारण और समाधान विस्तार में समझाते हैं।
बंद करने की मुख्य वजह क्या है?
इसके पीछे का मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि दरअसल Truecaller अब अपने कोर फीचर्स जैसे Live Caller ID और Automatic Spam Call Blocking पर ज़्यादा फोकस करना चाहता है। Apple ने iOS 18.1 अपडेट में खुद का native call recording फीचर शुरू किया है, जिससे थर्ड-पार्टी ऐप्स की ज़रूरत कम हो गई है। यूज़र अब डायरेक्ट iPhone के कॉल ऐप से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
कब से होगा लागू?
30 सितंबर 2025 से Truecaller का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर iPhone पर काम नहीं करेगा।
यूज़र्स अपनी रिकॉर्डिंग कैसे सेव करें?
Truecaller के हेल्प पेज पर यूजर्स के लिए अपनी रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए गई एक Step-by-Step गाइड दिया गया है।
iCloud में रिकॉर्डिंग सेव करने के लिए:
- सबसे phle आप Truecaller ऐप खोलें, वहाँ से Record Tab पर जाएं । फिर आपको Settings आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद अपना Storage Preference चुनें।
- Storage को iCloud में बदलने के लिए अगर iCloud ऑप्शन ऑफ़ है, तो iPhone Settings में अपने नाम पर जाकर फिर iCloud पर जाएँ उसके बाद Turn ON Truecaller पर प्रेस करें।
रिकॉर्डिंग लोकली या शेयर करने के लिए:
- सबसे पहले Record Tab में जाएं उसके बाद रिकॉर्डिंग पर Swipe Left करें।
- Share या Export आइकन पर टैप करें।
- Save to Files से iPhone में सेव करें या Mail और WhatsApp जैसे apps में शेयर करें।
- हर रिकॉर्डिंग के लिए ये प्रोसेस दोहराना होगा।

ध्यान में रखें ये बातें:
इस दौरान कुछ ध्यान देने वाली बातें हम आपको बता दें कि Android यूज़र्स पर इसका कोई असर नहीं होगा। यह फ़ीचर 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था, अब iPhone पर phase-out किया जा रहा है।
Truecaller अब iPhone यूज़र्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं देगा क्योंकि Apple ने iOS में खुद का रिकॉर्डिंग सिस्टम शामिल कर लिया है। इसीलिए यूज़र्स को यह सलाह दी जा रही है कि वे अपनी रिकॉर्डिंग्स को 30 सितंबर से पहले iCloud या किसी अन्य माध्यम से सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें : OpenAI का जबरदस्त मॉडल! अब बिना इंटरनेट के लैपटॉप पर चलाएं! Meta, Deepsake सब हुए फेल?











