---Advertisement---

Pixel 10 Pro Fold 5G: लॉन्च से पहले जानें कीमत, फीचर्स और फोल्डेबल डिजाइन की खासियतें

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Pixel 10 Pro Fold

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold भारत में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कई और मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा। जो कि Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल है।

फोन की जैसे-जैसे लॉन्चिंग डेट नजदीक आ रही है फीचर्स और डिटेल को लेकर भी जानकारियां साझा की जा रही है तो चलिए जानते हैं कि इस बार Pixel 10 Pro Fold फोन में क्या होने वाला है नया…

Pixel 10 Pro Fold कलर वेरिएंट

जानकारी के अनुसार, Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसलिए Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन मिलता जुलता रखा जा रहा है। जिसका मतलब यह है कि, इसमें भी आपको फ्लैट डिजाइन, सैटिन मेटल फ्रेम, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और पहले से ज्यादा स्लिम बेजल्स देखने को मिल सकता है।

खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है। जिससे यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो Moonstone और Jade है।

Pixel 10 Pro Fold फीचर्स

Pixel 10 Pro Fold में आपको 6.4-इंच का कवर डिस्प्ले और 8-इंच का मेन फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। बता दें कि स्मार्टफोन के दोनों पैनल में आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ 2700 से ज्यादा पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। सुनने में ऐसा भी आ रहा है कि इस बार कैमरा डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

विशेषताविवरण
कवर डिस्प्ले6.4 इंच OLED
मेन फोल्डेबल डिस्प्ले8 इंच फोल्डेबल OLED
रिफ्रेश रेट120Hz (दोनों पैनल)
पीक ब्राइटनेस2700+ निट्स
प्रोसेसरGoogle Tensor G5 (TSMC का 3nm चिपसेट)
रैम16GB तक
स्टोरेज1TB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 (Material You डिज़ाइन के साथ)
मेन कैमरा50MP
अल्ट्रा वाइड कैमरा10.5MP
टेलीफोटो कैमरा10.8MP
फ्रंट कैमरादोनों स्क्रीन पर 10MP
बैटरी5015mAh
चार्जिंग23W वायर चार्जिंग सपोर्ट

जैसे कि, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड वहीं 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। बता दें कि, दोनों स्क्रीन के फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

 Pixel 10 Pro Fold

Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन एक दमदार फोन होने वाला है। आपको बता दें कि, इसमें Google कंपनी ने अपना नया चिपसेट का प्रयोग किया है जो कि, Tensor G5 है। हैरानी कि, बात यह है कि, यह चिप सेट TSMC के 3nm प्रोसेसर पर आधारित है।

फोन में आपको 16GB तक का रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है। वही बात की जाए सॉफ्टवेयर की तो यह एंड्रॉयड 16 पर काम करता है जिसमें Material You का नया एक्सप्रेसिव डिजाइन मिल जाएगा।

कुछ रिपोर्ट से इस बारे में भी जानकारी मिली है कि इसमें 5015mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 23 वॉट वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Pixel 10 Pro Fold कीमत

फोन के कीमत की बात करें तो, Pixel 9 Pro Fold को पिछले ही साल में लॉन्च किया गया था। तब उसकी कीमत 1,72,999 रुपए थी। वहीं इस कीमत देखकर यही उम्मीद लगाई जा रही है कि, Pixel 10 Pro Fold की कीमत इसी के आस पास ही सकती है। कुछ लीक्स में इस बात की भी जानकारी मिली है कि, फोन की कीमत 1.58 लाख रुपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Microsoft का धमाका: Windows 11 में नए AI अपडेट्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment