---Advertisement---

SIM Cards Block: सरकार की डिजिटल स्ट्राइक में 4 लाख सिम कार्ड्स बंद

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
SIM Cards

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

भारत में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इन पर लगाम कसने के लिए दूर संचार विभाग में लगभग तीन से चार लाख SIM Cards को बंद कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, SIM Cards का प्रयोग फ्रॉड के लिए किया जा रहा था। इसी के साथ भारत सरकार ने इस पर घोटाले और धोखाधड़ी से निपटने के लिए अब एक ठोस कदम उठा रहा है।

बता दें कि, SIM Cards को जारी करने के लिए अब नियमों को सख्त कर दिया गया है। साथ ही ठगी करने वालों की पहचान करने के लिए कई नियम भी निकाला जा चुका है।

हर दिन पकड़े गए 2,000 से भी ज्यादा SIM Cards

सूत्रों के अनुसार में 2025 में एक आंकड़ा जारी किया गया था। जिससे यह पता चला कि वित्तीय घोटालों में शामिल प्रतिदिन 2000 से ज्यादा SIM Cards पकड़ा जा रहा है। इसी के कारण धोखेबाजी का पता लगाने के लिए और उनसे निपटने और सिम कार्ड के पहचान के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है।

SIM Cards

जानकारी के अनुसार यूपीआई जब से आया है तब से लेनदेन काफी आसान हो गया है। लेकिन धोखेबाजों ने इससे भी पैसे ऐंठने के लिए कई जाल बिछाना शुरू कर दिया है। इसी कारण भारत के सभी बैंकों को पहले ही अपने सिस्टम में फाइनेंशियल रिस्क इंडिकेटर लगाने आदेश दिया गया है। जिसकी सहायता से यह इंडिकेटर मोबाइल नंबर की पहचान कर उन्हें लो, मीडियम और हाई रिस्क कैटेगरी में डाल देता है।

फाइनेंशियल रिस्क इंडीकेटर कर रहा है मदद

रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी सहायता से धोखाधड़ी वाले अकाउंट पर कार्यवाही करने में सहायता मिली है। बता दें कि, फाइनेंशियल रिस्क इंडिकेटर का प्रयोग कर वित्तीय संस्था और बैंक धोखाधड़ी वाले लेन देन को रोकने में सहायता मिलती है। वहीं दूसरी तरफ दूर संचार कंपनियों भी अपने नेटवर्क लेयर में काफी सुरक्षा बढ़ा रहीं है। ताकि लोग फ्रॉड से बच सकें।

Fraud से बचने के लिए क्या करें ?

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
अनजान msg या कॉल को रिसीव करने से बचें।
सबसे बड़ी बात यह है कि ऑफिशल ऐप का ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment