---Advertisement---

भारत में लॉन्च हुई Garmin Forerunner 970 और 570, जानिए फीचर्स और कीमत।

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
garmin forerunner

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Garmin ने भारतीय मार्केट में अपनी दो नई Forerunner 970 और Forerunner 570 प्रीमियम स्मार्टवाचेस लांच कर दी हैं। ये घड़ियाँ खास तौर पर रनिंग और फिटनेस प्रेमियों के लिए उतारी गई हैं। दोनों वॉचेज़ में शानदार AMOLED डिस्प्ले, GPS सपोर्ट और दमदार हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Garmin Forerunner में AMOLED ऑलवेज ऑन-डिस्प्ले है। Forerunner 570 दो अलग साइज 42mm और 47mm में उपलब्ध है। वही Forerunner 970 सफायर क्रिस्टल ग्लास के साथ 47mm साइज में उपलब्ध है।

बैटरी लाइफ

मॉडलस्मार्टवॉच मोडGPS मोड
Garmin Forerunner 57011 दिन18 घंटे
Garmin Forerunner 97015 दिन21 घंटे
garmin 970 and 570

कनेक्टिविटी और लाइफ सपोर्ट

इसमें कनेक्टिविट के लिए बहुत सारे विकल्प जैसे कि Bluetooth, ANT+ , Wi-Fi मिलेंगे। यूजर अपने अनुसार चुन सकता है। इन-बिल्ट GPS के साथ GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou सैटेलाइट सपोर्ट सिस्टम मौजूद है।

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स

इन वॉचेस में आप हेल्थ और फिटनेस से संबंधित कई फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग, रेस्पिरेटरी रेट मॉनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध है।

garmin forerunner smartwatches

इसके अलावा Garmin Coach ट्रेनिंग प्लांस भी शामिल हैं जिसके अंतर्गत रनिंग, ट्रायथलॉन, साइक्लिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से जुड़े हुए कई फीचर्स हैं।

फीचर Forerunner 970Forerunner 570
कीमत₹90,990₹66,990
डिस्प्ले47mm AMOLED, सैफायर ग्लास42mm / 47mm AMOLED
बेज़ल मटेरियलटाइटेनियमएल्युमिनियम
बैटरी (स्मार्टवॉच मोड)15 दिन11 दिन
GPS सपोर्टYes (GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou)Yes (same systems)
हेल्थ ट्रैकिंगहार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस, नींदSame
एडवांस ट्रेनिंग फीचर्सGarmin Coach, Readiness Score, Route Suggestionबेसिक ट्रेनिंग डेटा
इन-बिल्ट टॉर्च✅ है❌ नहीं
स्पीकर/माइक्रोफोन✅ है✅ है
वाटर रेसिस्टेंस5 ATM5 ATM
कनेक्टिविटीBluetooth, ANT+, Wi-FiSame
HRM 600 सपोर्ट✅ है (एडवांस डेटा के लिए)✅ है
सेंसरसभी प्रमुख सेंसर + कम्पास, तापमान सेंसरसभी प्रमुख सेंसर

क्या होगा खास?

Garmin Forerunner 970 में टाइटेनियम बेज़ल का मज़बूत प्रीमियम फ्रेम और रात या अंधेरे के लिए इन-बिल्ट टॉर्च है।
यूजर्स को उनके शुरुआती पॉइंट तक लौंटने में मदद करने के लिए डायनामिक रूट सजेशन का ऑप्शन भी मिलेगा। इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ यह स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है।

यानी यह घड़ी 50 मीटर तक पानी के दबाव को झेल सकती है। वही HRM 600 मॉनिटर के साथ पेयरिंग पर एडवांस परफॉरमेंस डेटा मिलेगा। यह फीचर सीरियस रनर और एथलीट के लिए बहुत फायदेमंद है।

भारत में क़ीमत और उपलब्धता

भारत में Garmin Forerunner 570 मॉडल की क़ीमत ₹66,990 है। यह Garmin India की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Garmin Forerunner 970 मॉडल ₹90,990 में मिलेगी। इसे भी आप Garmin India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। दोनों मॉडल्स पर 2 साल की वारंटी है।

अगर आप एक सीरियस रनर, एथलीट या फिर फिटनेस फ्रीक हैं तो Garmin Forerunner के यह प्रीमियम विकल्प आपके लिये बढ़िया चॉइस हैं। भले ही क़ीमत थोड़ी ज़्यादा है लेकिन फीचर्स और परफॉरमेंस के लिहाज़ से ये स्मार्टवाचेस शानदार साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : SIM Cards Block: सरकार की डिजिटल स्ट्राइक में 4 लाख सिम कार्ड्स बंद

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment