---Advertisement---

Microsoft Vision 2030: Windows से गायब हो जाएगा Keyboard और Mouse!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
microsoft vision 2030

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Microsoft ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसका नाम है Microsoft Windows 2030 Vision। इस वीडियो में बताया गया है कि आने वाले 5 वर्षों में कंप्यूटर और लैपटॉप से बातचीत का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। अब कीबोर्ड और माउस की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में Microsoft के Corporate VP David Weston ने बताया कि:

“2030 तक माउस और कीबोर्ड से काम करना उतना ही अजीब लगेगा जितना Gen Z को DOS इस्तेमाल करना।”

साथ ये भी बताया कि कंप्यूटर से सिर्फ़ बातचीत, इशारों और नज़रों के संकेत से ही काम हो जाएगा। बताते चले की यह तकनीक multi model इंटरफ़ेस पर आधारित होगी।

कैसे होगी कंप्यूटर से बातचीत?

कंप्यूटर से इंटरेक्शन के नए तरीक़ों में यूज़र सिर्फ़ बोलकर आदेश देगा। उदाहरण के तौर पर यदि wifi ऑन करने का निर्देश देना है तो बस आपको बोलना होगा कि: “Hey Copilot, Wi-Fi ऑन करो” और वो कमांड ले लेगा।

जेस्चर-बेस्ड फीचर के तहत कंप्यूटर हाथों के इशारों से कंट्रोल होगा। यूजर स्क्रीन की किसी चीज़ को देखकर कमांड दे सकेगा। वही वॉइस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नेविगेशन के ज़रिए भी यह काम करेगा।

स्पेसिफिकेशन:

फीचरविवरण
इंटरफेसमल्टी-मोडल (वॉयस, जेस्चर, आई-ट्रैकिंग)
AI असिस्टेंटCopilot (Hey Copilot कमांड से एक्टिव)
सिक्योरिटीAI-बेस्ड सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स
टास्क ऑटोमेशनरिपोर्ट, स्प्रेडशीट, सर्च, सेटिंग्स आदि
लॉन्च टाइमलाइनअगले 5 सालों में (2030 तक)

नया सिक्योरिटी AI मॉडल

Weston के अनुसार 2030 तक हर यूज़र एक AI सिक्योरिटी एक्सपर्ट हायर कर लेगा। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल इंसानों की तरह बातचीत करेगा और छोटे-बड़े सभी बिजनेस को प्रोटेक्शन देगा।

काम होगा और आसान

रिपेटिटिव टास्क जैसे कि स्प्रेडशीट बनाना, एक्सपेंस रिपोर्ट तैयार करना, मैन्युअल फर्म भरना या सिस्टम सेटिंग्स बदलना ये सारे काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ख़ुद-ब-ख़ुद होंगे।

पहले से चल रही है तैयारी

Windows और Office में पहले से ही Copilot से संबंधित फीचर्स आ चुके हैं। यहाँ पर Copilot को निर्देश देकर अब यूज़र सर्च, सेटिंग्स और बेसिक काम आसानी से कर सकते हैं। वही Microsoft की ओर से AI पर अरबों डॉलर का भारी निवेश हो चुका है।

Microsoft का Windows 2030 विज़न इस बात की तरफ़ साफ़ इशारा करता है कि वक्त के साथ कंप्यूटिंग अब और इंटेलिजेंट और नेचुरल होने वाली है। आने वाले समय में कीबोर्ड और माउस की जगह AI-बेस्ड ह्यूमन-लाइक इंटरफेस ले लेंगे। अब कंप्यूटर से बातचीत आम इंसानों जैसी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Donald Trump लगाएंगे कंप्यूटर चिप पर 100% टैक्स! क्या बढ़ जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के दाम?

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment