---Advertisement---

Google Genie 3 का जादू: अब शब्दों से बनेगा 3D यूनिवर्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
genie 3 model

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

सोचिए अगर सिर्फ कुछ शब्दों से आप एक पूरी दुनिया बना सकें जिसमे जंगल, पहाड़, जानवर, मौसम, सब कुछ आपके अनुसार हो। Google का Genie 3 ठीक यही कर रहा है।

यह एक दमदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है जो आपकी लिखी बातों को समझकर उसे 3D दुनिया में बदल देता है। मतलब, आप जो सोच रहे हैं वही स्क्रीन पर देख भी सकते हैं वो भी तुरंत। यह तकनीक गेमिंग, पढ़ाई और डिज़ाइन जैसे कई क्षेत्रों को बदल सकती है।

Genie 3 Google, DeepMind द्वारा विकसित एक AI मॉडल है जो सिर्फ टेक्स्ट कमांड से इंटरैक्टिव 3D वर्ल्ड तैयार कर देगा। यह रियल-टाइम में 720p क्वालिटी और 24FPS स्पीड पर काम करता है। यहाँ पर डायनामिक और इमर्सिव एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा यानी यूज़र के हर मूवमेंट पर यह दुनिया उसी हिसाब से बदल जाएगी।

Genie 3 क्या है और कैसे काम करता है?

यह एक जनरेटिव वर्ल्ड मॉडल है, जो केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से पूरी दुनिया बना सकता है। इसमें हर फ्रेम रियल टाइम में जेनरेट होता है यानि कोई प्री-लोडेड ग्राफिक्स नही होगा। यूज़र जिस दिशा में जाएगा वर्ल्ड उसी हिसाब से बदलेगा और रियेक्ट करेगा। वही बताते चले कि पहले के Genie 2 मॉडल की तुलना में इसमें लंबी और अधिक स्मूद इंटरैक्शन संभव है।

Genie 3 के प्रमुख फीचर्स

Advanced Visual Memory

इसमें Advanced Visual Memory फीचर के चलते आप को यह बिल्कुल वैसी ही दुनिया देगी जैसे अपने इसे बनाया था। यानी अपने अगर एक जंगल में एक नदी बनाई तो जब आप वापस उसी जगह पर पहुँचेंगे तो उस स्थान की चीज बिल्कुल वैसे ही मिलेंगी जैसे आपने छोड़ा था। मतलब यह फीचर यूज़र के हर कदम को याद रखता है।

Promptable World Events

जो भी प्रोम्प्ट दिया जाएगा यह बिलकुल वैसे ही उसे बना कर दे देगा। यदि आप बारिश चाहते हैं या फिर कोई जानवर जो भी कमांड देंगे ये उसी अनुसार काम करेगा।

Dynamic Environment Evolution

यहाँ पर दुनिया यूज़र के अनुसार के बदलेगी जैसे असली जीवन में होता है। इस फीचर का उपयोग इंटरेक्शन को ज़्यादा नेचुरल और मजेदार बनाने के लिए किया गया है।

google genie 3 model

Instant Scene Modifications

इस फीचर के द्वारा यूजर किसी भी पल दुनिया को बदल सकता है यदि उसे कोई जानवर जोड़ना है, मौसम बदलना है, कोई सीन हटाना है या फिर पूरी लोकेशन बदलनी हो वह सब कुछ इस फीचर के अंतर्गत कर सकते हैं।

Real-time Responsiveness

इस फीचर की ख़ास बात यह है कि इससे सबकुछ तेज़ और लाइव देखने को मिलता है बिना किसी देरी के। यह यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ और इमर्सिव बनाता है।

Genie 3 का इस्तेमाल

इसका उपयोग एजुकेशन को और भी इंटरैक्टिव बनाने के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से मुश्किल विषयों को आसानी से समझाया जा सकता है। रियल टाइम गेम्स, सिनेमा सीन्स और स्टोरीबोर्ड इन सबको Genie 3 से रोचक बनाया जा सकता है। AI और रोबोटिक्स ट्रेनिंग के लिए यह मददगार साबित होगा। वही इसकी मदद से बिना कोडिंग या डिजाइनिंग स्किल्स के पूरा 3D वर्ल्ड डिज़ाइन किया जा सकता है।

genie 3 google

स्पेसिफिकेशन

फीचरडिटेल
आउटपुट क्वालिटी720p
फ्रेम रेट24 FPS
इंटरैक्शन समयकई मिनट तक लगातार
टेक्स्ट से कमांडसपोर्टेड (Scene change, Weather, Objects आदि)
वर्ल्ड मेमोरी1 मिनट+ तक ऑब्जेक्ट्स याद रखता है
प्लेटफॉर्मरिसर्च एक्सेस, DeepMind API
उपयोग क्षेत्रगेमिंग, शिक्षा, सिमुलेशन, रिसर्च

क्या हैं इसकी सीमाएं

इसकी सीमाओं की ओर बढ़ें तो इसकी सेशन स्टेबिलिटी कुछ समय के बाद घटने लगती है। इसका मल्टी करेक्टर इंटरेक्शन अभी सीमित है। रियल वर्ल्ड को बिलकुल सटीक तरीक़े से बनाने में अभी भी थोड़ा वक्त लगेगा। इसके टेक्सट्स और UI एलिमेंट्स भी अभी आसान और सीमित हैं। उपलब्धता की बात करे तो यह अभी केवल शोध और ट्रस्टेड क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है।

सुरक्षा से संबंधित उपाय

इसको कंट्रोल्ड रिसर्च एक्सेस के लिए ही फिलहाल इस्तेमाल किया जा रहा है। DeepMind के अनुसार वे संभावित खतरे और यूजर इनपुट की लगातार निगरानी कर रहे हैं। AI का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी के साथ हो इसलिए कंपनी इसे कुछ नियमों के साथ रोलआउट करेगी।

Google का Genie 3 एक यह टूल 3D वर्ल्ड में ज़बरदस्त पेशकश है। बिना भारी-भरकम सेटअप के, सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इससे बहुत कुछ किया जा सकता है। यह क्रिएटिव माइंड्स के लिए बहुत मददगार साबित होगा। इसमें अभी कुछ कमियाँ ज़रूर हैं, लेकिन फिर भी ये भविष्य की एक झलक दिखाता है।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई Garmin Forerunner 970 और 570, जानिए फीचर्स और कीमत।

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment