---Advertisement---

Galaxy Watch 8 में छिपा है सेहत का राज! जानिए कैसे करेगा हर बीमारी पर वार

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
galaxy watch 8 health features

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung ने अपने नए Galaxy Watch 8 सीरीज़ से संबंधित हेल्थ फीचर्स की जानकारी विस्तार में दी है। Watch 8 सीरीज़ की स्मार्टवाच में एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स अब यूज़र्स की रोज़मर्रा की आदतों को सुधारकर, शुरुआती दौर में ही स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने और उन्हें रोकने में मदद करती है।

क्या हैं इसके हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स?

Advanced ECG Technology

Galaxy Watch 8 में मौजूद एन्हांस्ड ECG टेक्नोलॉजी हृदय की अनियमित धड़कनों का पता लगाती है। ECG सेंसर आपके दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को मापते हैं। ये डेटा दिखाता है कि दिल की धड़कनें सामान्य हैं या अनियमित यानी बहुत तेज धड़कन या बहुत धीमी धड़कन। यह तकनीक इन समस्याओं से जुड़ी सटीक और तेज रिपोर्ट देती है।

Ectopic Beats डिटेक्शन

हृदय से जुड़ी हुई समस्याएँ जैसे कि समय से पहले होने वाली धड़कनें जो स्ट्रोक या हार्ट फेलियर का कारण बन सकती हैं, यह घड़ी उसे जल्दी पकड़ लेती है ताकि समय रहते आप डॉक्टर को दिखाएं।

1. Vascular Load Monitoring

Vascular Load Monitoring फीचर के द्वारा नींद के दौरान रक्त प्रवाह और रक्त वाहिकाओं की कठोरता की जाँच करती है। डेटा के आधार पर डिवाइस आपको लाइफस्टाइल सुधार के सुझाव देता है ताकि दिल और रक्त वाहिकाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहे।

2. Antioxidant Index

Antioxidant Index की मदद से डाइट चेक करके आपके त्वचा में कैरोटेनॉइड्स मापकर फल-सब्जी सेवन की सही जानकारी बताती है। अगर इंडेक्स कम है तो मतलब आपको ज्यादा रंग-बिरंगे फल-सब्जियां खाने की जरूरत है।

health features galaxy watch 8

3. Bedtime Guidance

बेहतर नींद के लिए बेडटाइम गाइडेंस के तहत यूजर के सर्केडियन रिदम और स्लीप प्रेशर के आधार पर सोने का सही समय बताती है। Galaxy Watch 8 के इस फीचर की मदद से आप अपने स्लीपिंग पैटर्न पर नज़र रखते हैं।

4. Lifestyle Tips

यही नहीं डेटा के आधार पर हेल्थ को सुधारने के लिए ध्यान देने वाली ज़रूरी बातें और सुझाव भी मिलता है।

Galaxy Watch 8 सीरीज़ के स्मार्ट हेल्थ फीचर्स इसे सिर्फ एक फिटनेस ट्रैकर नहीं बल्कि प्रिवेंटिव हेल्थकेयर टूल के रूप में दिखाते हैं। शुरुआती दौर में ही पर गंभीर बीमारियों के संकेत पकड़ कर यह हेल्थ डेटा के आधार पर आपको रोज़मर्रा में सुधार के सुझाव देती है। इसमें मौजूद एडवांस सेंसर, AI-बेस्ड इनसाइट्स और डेली लाइफस्टाइल गाइडेंस के चलते यह आपकी सेहत पर कड़ी निगरानी रखती है।

यह भी पढ़ें : Google Genie 3 का जादू: अब शब्दों से बनेगा 3D यूनिवर्स!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment