---Advertisement---

Asus Vivobook S16: 32 घंटे लंबी बैटरी, यह लैपटॉप देगा फोन से लंबा बैकअप!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Asus ने भारत में Vivobook S16 (S3607QA) को रिफ्रेश कर लॉन्च कर दिया है। इसमें Snapdragon X सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर, AI पावर्ड Hexagon NPU और 16-इंच OLED डिस्प्ले जैसी खासियतें हैं। इसके साथ कंपनी ने Chromebook CX15 भी पेश किया है।

Asus Vivobook S16 को Copilot + PC के रूप में लॉन्च किया गया है। इसमें Qualcomm Hexagon NPU वो भी 40 TOPS AI परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा। Snapdragon X (X1-26-100) का पावरफुल प्रोसेसर और Windows 11 Home और OLED डिस्प्ले मौजूद है।

Asus Vivobook S16 के फीचर्स

Asus में 16-इंच Full HD और OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। वही स्पीकर की बात करें तो इसने Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स हैं। यूज़र्स को ErgoSense कीबोर्ड के साथ ही Dedicated Copilot Key मिलेगी।

ASUS VIVOBOOK S 16 LAPTOP 2

कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, HDMI 2.1, USB-C, USB-A पोर्ट्स जैसे कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें 32 घंटे तक बैटरी बैकअप 65W USB-C चार्जर के साथ उपलब्ध है। 95% DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट के साथ लांच किया गया है। प्राइवेसी शटर के साथ Full HD कैमरा है। इसका वज़न 1.74 किग्रा है और 15.9 मिमी इसकी मोटाई है।

स्पेसिफिकेशंस

फीचरविवरण
डिस्प्ले16-इंच Full HD+ OLED, 1920×1200 पिक्सल, 60Hz
प्रोसेसरSnapdragon X (X1-26-100)
GPUइंटीग्रेटेड
RAM16GB LPDDR5X
स्टोरेज512GB PCIe Gen 4 SSD
NPUQualcomm Hexagon – 40 TOPS AI परफॉर्मेंस
कैमराFull HD, प्राइवेसी शटर
ऑडियोडुअल स्पीकर्स, Dolby Atmos
कनेक्टिविटीWi-Fi 6E, Bluetooth 5.3
पोर्ट्स2× USB-C, 2× USB-A, HDMI 2.1, 3.5mm ऑडियो
बैटरी53Wh, 32 घंटे तक बैकअप
चार्जर65W USB Type-C
वजन1.74 किग्रा
रंगमैट ग्रे
कीमत₹79,900

कीमत और उपलब्धता

Asus Vivobook S16 की भारतीय क़ीमत ₹79,900 (16GB RAM + 512GB SSD) है। वही Chromebook CX15, ₹19,990 में उपलब्ध है। इसे यूज़र्स Asus e-shop और Flipkart से खरीद सकते हैं। बताते चले कि बैंक ऑफर्स और No-Cost EMI जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इसे कम क़ीमत में खरीदने का लाभ उठा सकते हैं।

Asus Vivobook S16 भारत में एक पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैपटॉप के रूप में उतारा गया है। इसे Snapdragon X प्रोसेसर, OLED डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेशेवर और क्रिएटिव यूज़र्स दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही Chromebook CX15 एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए एक किफायती विकल्प है।

यह भी पढ़ें : Apple का गेम-चेंजर अपडेट! जल्द आ रहा है GPT-5 सपोर्ट

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment