---Advertisement---

Apple का बड़ा धमाका: नया Siri बदलेगा आपका iPhone इस्तेमाल करने का तरीका

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
SIRI APP INTENTS NEW

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple अपने AI-आधारित वॉइस असिस्टेंट Siri को अब बड़े अपग्रेड के साथ 2026 की स्प्रिंग में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इसमें नया अपडेट App Intents फीचर के नाम से लेकर आ रही है, जिससे अब Siri सिर्फ वॉइस कमांड से फोटो एडिट, इंस्टाग्राम पोस्ट, ऑनलाइन शॉपिंग और बहुत से काम ख़ुद करेगी कर सकेगी। आइए विस्तार में समझाते हैं क्या कुछ होगा इसमें ख़ास!

Siri में क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे?

इसमें App Intents फीचर मिलेगा जो ऐप्स को Siri, Spotlight, Widgets और Shortcuts के साथ पूरी तरह से जोड़ेगा। Apple Intelligence सपोर्ट उपलब्ध होगा जो Siri को स्मार्ट ऐप एक्शन सजेशन देने में सक्षम बनाएगा।

साथ ही यूज़र्स वॉइस-ओनली कंट्रोल का भी लाभ उठा सकेंगे। यहाँ पर आप फोटो ढूंढना, एडिट करना, भेजना, इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करना या फिर शॉपिंग कार्ट में प्रोडक्ट डालना, यह सारे काम वॉइस-ओनली कंट्रोल फीचर की मदद से कर सकेंगे।

किन ऐप्स के साथ हो रही है टेस्टिंग?

  • Amazon
  • Facebook
  • Temu
  • Threads
  • Uber
  • WhatsApp
  • YouTube
  • कुछ मोबाइल गेम्स

क्या है इसकी सीमाएं और सुरक्षा उपाय?

इसमें कुछ सीमाएं हो सकती हैं क्योंकि वॉइस असिस्टेंट द्वारा संवेदनशील कामों में गलती करने की संभावना होती है इसलिए बैंकिंग और हेल्थ ऐप्स में कुछ फीचर्स को डिसेबल या लिमिट किया जा सकता है। यह कदम यूज़र्स के सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

APP INTENTS FEATURE

कब आएगा अपडेट?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपडेट के आने की उम्मीद Spring 2026 जताई जा रही है। कंपनी इसे iOS 26.4 अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है। यदि पिछले पैटर्न के अनुसार देखा जाए तो यह अप्रैल 2026 के आसपास रिलीज़ हो सकता है।

Apple का यह कदम Siri को केवल एक वॉइस असिस्टेंट से आगे बढ़ाकर एक पर्सनल ऐप ऑपरेटर में बदल देगा, जो यूज़र्स के डिजिटल लाइफ को बिना स्क्रीन छुए मैनेज करेगा।

App Intents और Apple Intelligence का इंटीग्रेशन Siri को तेज़ और स्मार्ट बनाने के साथ-साथ रोज़मर्रा के कामों में और भी उपयोगी बना देगा।

बैंकिंग और हेल्थ जैसी संवेदनशील कैटेगरी में सीमाएं लगाना यह दर्शाता है कि कंपनी सुरक्षा और प्राइवेसी पर कोई समझौता नहीं करना चाहती है। कुल मिलाकर अगर सब योजना अनुसार रहा तो 2026 की स्प्रिंग Siri के लिए एक नए दौर की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें : GPT-5 के बाद मचा बवाल, यूज़र्स ने खोला मोर्चा!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment