---Advertisement---

Motion Photos में आएगा ऑडियो सपोर्ट, WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ा सरप्राइज़!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WHATSAPP MOTION PHOTOS FEATURE NEW

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Whatsapp, एक ऐसा ऐप जिसे तक़रीबन 2 अरब से ज्यादा यूज़र्स प्रतिदिन मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप का मकसद हमेशा चैटिंग को आसान और मज़ेदार बनाना रहा है। अब Whatsapp एक नया और दिलचस्प फीचर ला रहा है। इस फीचर का नाम Motion Photos है। फिलहाल अभी यह एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए टेस्ट हो रहा है। इस फीचर की ख़ास बात यह होगी कि यह फोटो के साथ उस पल का मूवमेंट और आवाज़ भी कैप्चर करेगा ताकि आपकी यादें और भी लाइव और रियल लगें।

क्या है Motion Photos फीचर?

यह फीचर फोटो लेने से पहले और बाद के मूवमेंट और ऑडियो को कैप्चर करने का काम करता है। इसे भेजने के लिए यूज़र्स को नया Play बटन वाला आइकन मिलेगा। गैलरी से फोटो चुनते समय इस आइकन पर टैप कर Motion Photo भेजा जा सकेगा। यह सुविधा ऑडियो सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी।

बीटा में कब और कैसे होगा उपलब्ध?

फ़िलहाल यह Whatsapp के बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्ज़न 2.25.22.29 में देखा गया है। उपलब्धता की बात करें तो यह फीचर अभी चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को मिला है, आने वाले दिनों में धीरे-धीरे सभी को मिलेगा।

किन डिवाइस पर काम करेगा?

इसका सपोर्ट Samaung के Motion Photos और Google Pixel के Top Shot जैसे मौजूदा फीचर वाले फोन में देखने को मिलेगा। जिन डिवाइस में कैप्चर करने की क्षमता नहीं होगी वे फिर भी दूसरों से भेजी गई Motion Photos देख सकेंगे।

WHATSAPP MOTION PHOTOS

क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

पहले WhatsApp पर Motion Photos भेजने पर वे वीडियो में बदल जाते थे। लेकिन अब नए फीचर से वे अपनी असली फ़ॉर्म में भेजे और देखे जा सकेंगे।

WhatsApp का यह नया Motion Photos फीचर चैटिंग एक्सपीरियंस को अब और इंटरैक्टिव और पर्सनल बनाएगा। जब यह सभी के लिए रोल आउट होगा तो यूज़र्स अब उस फोटो से जुड़े छोटे पल और आवाज़ भी साथ भेज पाएंगे। यह फीचर देखने वाले को लाइव और रियल अनुभव देगा।

यह भी पढ़ें : Apple का गेम-चेंजर अपडेट! जल्द आ रहा है GPT-5 सपोर्ट

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment