Oppo अपने शानदार Oppo K13 Turbo Series को आज यानी कि 11 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लोन से पहले ही कंपनी ने बहुत कुछ चीजों का खुलासा पहले ही कर दिया था वही इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक शानदार फोन मिल जाएंगे।
उस सीरीज में Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन शामिल है। इन दोनों फोन की खास बात यह है कि, इसमें जबरदस्त कूलिंग सिस्टम दिया गया है। जो फोन को हिट होने से बचाएगा।
Oppo K13 Turbo Series Price (Expected)
Oppo अपने नए Oppo K13 Turbo सीरीज को आज यानी कि 11 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाला है। वहीं Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वह 37,999 रुपए हो सकती है। वहीं टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की बात करें तो इसके लिए 39,999 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
| मॉडल | रैम + स्टोरेज | अनुमानित कीमत (₹) |
|---|---|---|
| Oppo K13 Turbo Pro | 8GB + 256GB | 37,999 |
| 12GB + 256GB | 39,999 | |
| Oppo K13 Turbo | 8GB + 128GB | 27,999 |
| 8GB + 256GB | 29,999 |
जबकि K13 Turbo के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 27,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए पड़ सकती है। बता दें कि, K13 Turbo सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से माइक्रोसाइट लाइव कर दिया गया है।

जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि इन दोनों फोन को Oppo के ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट पर भी बेचा जाएगा। वहीं चीन में K13 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है।
Oppo K13 Turbo Series Specifications, Features (Expected)
K13 Turbo और K13 Turbo Pro में क्रमश: MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलने जा रही है। इसी के साथ अगर यह फोन चीनी वेरिएंट के समान मार्केट में आता है तो इसमें सकी 6.80 इंच की स्क्रीन और 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना हैं। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 120Hz मिलेगा।
Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल जाएगा। बात की जाए सेल्फी और फ्रंट कैमरे की तो 16 मेगापिक्सल है। इसी के साथ इन दोनों में फोन में आपको कूलिंग सिस्टम मिल जाएगा। जो हीट को 20% तक कम करेगा।
यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन













