Google की आने वाली Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को कंपनी ने Made By Google इवेंट में लॉन्च करने का ऐलान किया है। लॉन्च से पहले Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के नए रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिनमें फोन के डिजाइन और रंगों की झलक मिली है। ये नए मॉडल पिछले वर्ज़न से मिलते-जुलते डिजाइन के साथ आएंगे लेकिन कलर वेरिएंट्स और फीचर्स नए देखने को मिलेंगे।
Pixel 10 सीरीज में इस बार क्या है खास?
सीरीज का लॉन्च इवेंट 20 अगस्त 2025 को होगा। इस इवेंट में series के Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold मॉडल को ग्राहको के बीच उतारा जाएगा। इन मॉडल्स में Google Tensor G5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन सीधे Android 16 वर्जन के साथ ही मिलेगा यानी खरीदते ही आपको लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा। इसे आपको अलग से अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के डिजाइन और रंग
Pixel 10
इसमे ब्लैक (Obsidian), ग्रे (Frost), येलो (Limoncello), ब्लू (Indigo) कलर ऑप्शंस मिलेंगे।
यह राउंडेड कॉर्नर्स और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें तीन सेंसर वाला चौड़ा कैमरा बार मौजूद होगा।
Pixel 10 Pro:
पिक्सेल 10 प्रो में ब्लैक (Obsidian), व्हाइट (Porcelain) और ग्रे (Moonstone) कलर ऑप्शंस हैं। इसे गोल कोने और ग्लॉसी फिनिश के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसमें वर्टिकल पिल शेप कैमरा आइलैंड, तीन रियर सेंसर के साथ मिलेगा।
Pixel 10 Pro XL:
पिक्सेल 10 प्रो xl में ब्लैक, व्हाइट, ग्रे के साथ एक खास जेड (Jade) वेरिएंट भी शामिल है। इसकी डिज़ाइन की बात करें तो आपको यह ब्रास जैसे फिनिश के साथ साइड फ्रेम, फ्लैट डिस्प्ले और कैमरा बार बॉडी से मेल खाता मिलेगा। स्क्रीन साइज लगभग 6.8 इंच है।
डिस्प्ले और क़ीमत
लीक्ड जानकारी के आधार पर Pixel 10 की 6.3-इंच डिस्प्ले की कीमत लगभग $799 (₹70,000) से शुरू होगी। Pixel 10 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले होगी और इसकी कीमत लगभग $999 (₹87,500) से शुरू होगी। वही Pixel 10 Pro XL की ओर बढ़ें तो आपको इसमें 6.8-इंच डिस्प्ले मिलेगा। इसकी कीमत लगभग $1,199 (₹1,05,000) से शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Google Pixel 10 सीरीज नए डिज़ाइन, बेहतर प्रोसेसर और Android 16 के साथ प्रीमियम फ़ोन लवर्स के लिए स्मार्ट और क्लासी ऑप्शन लेकर मार्केट में उतरेगी। खासतौर पर जेड कलर वेरिएंट और बड़े स्क्रीन वाले Pro XL मॉडल में कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। फैंस को बाकी डिटेल्स के लिए 20 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट का एक छोटा इंतज़ार तय करना होगा।
यह भी पढ़ें : Honor 400 Smart 5G: 10,000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा धमाकेदार लॉन्च