---Advertisement---

Realme P4 Series आ रही है भारत में, इतने सस्ते कीमत पर मिलेंगे 5G और पावरफुल फीचर्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
realme p4

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme भारत में इस महीने अपनी नई P4 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की यह सीरीज दो स्मार्टफोन्स Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G के साथ आएगी, जो फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। खास बात ये है कि कंपनी ने इस बार Ultra मॉडल लॉन्च न करने का फैसला किया है ताकि प्रोडक्ट लाइन को ज्यादा सटीक बनाया जा सके।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Realme P4 5G:

Realme P4 5G में AirFlow VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है। इसमें तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देने वाला MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट है।

इसमें 6.77 इंच का HyperGlow AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की Full-HD+ होगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यही नहीं ये HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लांच होगा। इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। इसकी BGMI गेमिंग बैटरी लाइफ 11 घंटे तक चलेगी। अन्य फीचर्स की और बढ़ें तो 3,840Hz PWM डिमिंग, ब्लू लाइट और फ्लिकर रिडक्शन की सुविधा भी मिलेगी।

Realme P4 Pro 5G:

Realme P4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि एक हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट है और बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है। इसके साथ HyperVision AI GPU भी है जो ग्राफिक्स को स्मूद और शानदार बनाने में मदद करता है।

realme p4 specs

फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबे समय तक चलने में मदद करेगी साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है। इसके अलावा 10W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है जिसका मतलब है कि आप इस फोन की बैटरी से दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.77 इंच का HyperGlow AMOLED 4D Curve+ स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है, तेज़ धूप में भी स्क्रीन को पढ़ने में मदद करेगी। HDR10+ सर्टिफिकेशन से वीडियो और गेमिंग का कलर और कॉन्ट्रास्ट बेहतर होगा।

इसके अलावा स्क्रीन TÜV Rheinland से आई प्रोटेक्शन सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि स्क्रीन की ब्लू लाइट और फ्लिकर कम होती है। यह फोन सिर्फ 7.68mm पतला है जो इसे पकड़ने में कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बनाता है।

फीचरजानकारी
प्रोसेसरRealme P4 5G: MediaTek Dimensity 7400 Ultra
Realme P4 Pro 5G: Snapdragon 7 Gen 4
डिस्प्लेRealme P4 5G: 6.77” HyperGlow AMOLED, 144Hz

Realme P4 Pro 5G: 6.77” HyperGlow AMOLED 4D Curve+, 144Hz
बैटरीदोनों में 7,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
Realme P4 Pro 5G में अतिरिक्त 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
गेमिंग बैटरी लाइफRealme P4 5G: लगभग 11 घंटे (BGMI)
Realme P4 Pro 5G: 8 घंटे से अधिक (BGMI, 90FPS)
कूलिंग सिस्टमदोनों में AirFlow VC कूलिंग सिस्टम
ब्राइटनेसRealme P4 5G: 4,500 निट्स
Realme P4 Pro 5G: 6,500 निट्स
ऑपरेटिंग सिस्टमदोनों में संभावित Android ऑपरेटिंग सिस्टम

ये सीरीज पावरफुल प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन रहेंगे। अंडर बजट और मिड रेंज सेगमेंट में 30,000 रुपये से भी कम की कीमत में यह स्मार्टफोन यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस और किफायती विकल्प देगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart Freedom Sale 2025: ₹15,000 में पाएं Samsung Galaxy F16 5G, Realme P3x 5G और अन्य स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment