---Advertisement---

Poco M7 Plus 5G आज लॉन्च – कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco M7 Plus 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Poco एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। वहीं मार्केट में तगड़ा मुकाबला करने के लिए Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन को मार्केट में आज यानी कि 13 अगस्त दोपहर 12 बजे उतारा जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके बारे में बहुत सी जानकारी साझा कर दी थी।

बता दें कि इस फोन में आपको सिल्क ऑन कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ 7000mAh की बैटरी मिल जाएगी। वहीं इस फोन में आपको 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी मिलेगी।फोन का प्रोसेसर काफी दमदार होने वाला है, क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए आज हम जानते हैं Poco M7 Plus 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Poco M7 Plus 5G आज हो रहा लॉन्च

Poco M7 Plus 5G एक धमाकेदार फोन होने वाला है। इस फोन को आज यानी की 13 अगस्त दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। वही इस फोन को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत ₹15000 के अंदर हो सकती है।

Poco M7 Plus 5G

बात की जाए, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की तो यहां पर इस फोन की माइक्रो साइड लाइक कर दिया गया है। जिससे यह पता चल रहा है कि लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री यहां उपलब्ध होगी।

Poco M7 Plus 5G Specifications, Features (Expected)

फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के अनुसार, Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। कंपनी ने दावा किया है कि, फोन का परफॉमेंस बहुत तगड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फोन में आपको 8GB रेम प्लस 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है जो कुल मिलाकर 16GB रैम हो जाता है। कंपनी दो एंड्रॉयड अपग्रेड और 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा की है। Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.9 इंच, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम8GB + 8GB वर्चुअल रैम (कुल 16GB)
स्टोरेज अपग्रेड/अपडेट2 एंड्रॉयड अपग्रेड, 5 साल सिक्योरिटी अपडेट
बैटरी7000mAh, 4 साल बैटरी ड्युरेबिलिटी (1600 साइकल, 80% बैटरी रिटेंशन)
चार्जिंगरिवर्स चार्जिंग सपोर्ट (Android, iOS, IoT डिवाइस)
बैटरी बैकअप क्लेम12 घंटे नेविगेशन, 24 घंटे वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे सोशल मीडिया, 144 घंटे ऑफलाइन म्यूजिक
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी
कैमरा (फ्रंट)8MP
अन्य फीचर्सअब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन (कंपनी का दावा)

जबकि इस फोन को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि यह अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है। इसमें आपको 4 साल का बैटरी ड्युरेबिलिटी दिया गया है। जो 1600 साइकल और 80 प्रतिशत बैटरी रिटेशन कैपेसिटी प्रदान करती है।

इस फोन की खास बात यह है कि इसे सिंगल चार्ज करने पर आप 12 घंटे तक का नेविगेशन, 24 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे तक सोशल मीडिया स्क्रोलिंग और 144 घंटे तक का ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक देने का कंपनी दावा कर रही है कंपनी के अनुसार M7 Plus 5G में आपको रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाएगा।

जिसका प्रयोग अन्य एंड्रॉयड और IOS हेडसेट के साथ-साथ IoT डिवाइस को चार्ज करने के लिए किया जाता है।बात करें कैमरे की तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सऊदी के टेक प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: Apple लेकर आ रहा है अपना स्टोर ऑनलाइन! जाने क्या कुछ कहा?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment