---Advertisement---

Google Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन टीजर में हुआ रिवील, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 10 Pro Fold

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। जो मार्केट में बहुत स्मार्टफोन कंपनियों को ज़ोरदार टक्कर दे रहा है। ऐसे में बहुत जल्द यानी कि, 20 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold सीरीज को लॉन्च करने वाला है। वहीं Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन का भी खुलासा किया गया है।

बता दें कि, गूगल ने एक वीडियो के माध्यम से फोन का टीजर जारी किया है। जिससे की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल रही है। वहीं नया फोल्डेबल स्माटफोन Pixel 9 Pro Fold से काफी सिमिलर है। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Google Pixel 10 Pro Fold का टीजर

बता दें कि, Google ने अपने Open टाइटल वाले एक नए वीडियो में Google Pixel 10 Pro Fold का टीजर जारी किया है। जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि इसमें एक उभरा हुआ कैमरा आइलैंड है। जो कि आपको बुक स्टाइल फोल्डेबल के रियर में देखने को मिल जाएगा।

Google  Pixel 10 Pro Fold

इसमें स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कट आउट भी दिख रहा है। जो दाएं ओर दिया गया है। आखिर में टीजर वीडियो में वॉलपेपर से पता चलता है कि पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में मून स्टोन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। फिलहाल इसके अलावा कंपनी की तरफ से और कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर / जानकारीडिटेल्स
प्रोडक्ट नामGoogle Pixel 10 Pro Fold
टीजर टाइटल“Open”
डिजाइन हाइलाइट्सउभरा हुआ कैमरा आइलैंड, बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन
कैमरा पोजीशनरियर में कैमरा आइलैंड
एंटीना बैंडऊपर, नीचे और चारों ओर
बटन पोजीशनदाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन, बाईं ओर खाली
डिस्प्लेदमदार स्क्रीन, पिछले साल के जैसा आस्पेक्ट रेशियो
फ्रंट कैमरादाईं ओर होल पंच कट-आउट
कलर ऑप्शनमून स्टोन
अन्य जानकारीयह गूगल का पहला टीजर नहीं, पहले भी डिजाइन का खुलासा हुआ था
कंपनी का रुखApple के Siri में Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड की देरी पर पलटवार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉन्च से पहले यह गूगल का कोई पहला टीजर नहीं है। बीते महीने पहले एक और टीचर वीडियो जारी किया गया था। जिससे कि गूगल पिक्सल 10 फोल्ड डिजाइन और इसके नाम का पता चला था। लेकिन इस बार गूगल ने Siri में Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड के रोलआउट में देरी का मुद्दा उठाते हुए Apple पर पलटवार भी किया था।

यह भी पढ़ें: गर्मी में फट सकता है आपका Laptop! बचने के लिए अभी अपनाएं ये जरूरी तरीका

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment