---Advertisement---

Xiaomi 16 सीरीज़ में धमाकेदार 50MP सेल्फी कैमरा, 4K60 वीडियो सपोर्ट के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro को सितंबर के आखिर में लॉन्च करने की तैयारी में है। ये Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज़ होंगे। लेकिन इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज इसके फ्रंट कैमरे में छिपा होगा क्योंकि यह 50MP रेज़ोल्यूशन, 4K60 वीडियो, वाइड FOV और ऑटोफोकस जैसे शानदार फीचर्स के साथ बाज़ार में तहलका मचाएगा।

सेल्फी कैमरा में मिलेगा मेगा अपग्रेड

Xiaomi 16 और 16 Pro के फ्रंट कैमरे में इस बार एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 50MP रेज़ोल्यूशन का सेंसर होगा, जो बेहद डिटेल्ड और शार्प सेल्फी क्लिक कर सकेगा। साथ ही, व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स 4K60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने से हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।

कैमरे का वाइड फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी या वाइड शॉट्स में मदद करेगा। वही इसका ऑटोफोकस सपोर्ट इसे बाकी फ्रंट कैमरों से अलग बनाता है, क्योंकि यह फीचर अभी भी फ्रंट कैमरों में काफी कम देखने को मिलता है।

xiaomi 16 series

रियर कैमरा स्पेसिफिकेशंस

रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो, Xiaomi 16 में 50MP का मेन कैमरा होगा, जिसमें 1/1.3” का बड़ा सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लो-लाइट में भी आप बेहतर फोटो ले सकें। Xiaomi 16 Pro में यही 50MP मेन कैमरा होगा, लेकिन इसके साथ Ultra High Dynamic Range और ToF सेंसर भी मिलेगा, जो इमेज की क्वालिटी और डेप्थ मैपिंग को और बेहतरीन बनाएगा।

दोनों ही मॉडल में 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस होगा, जिसमें पेरिस्कोप ज़ूम का ऑप्शन भी हो सकता है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

परफॉर्मेंस की ओर बढ़ें तो दोनों फोन्स में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जाएगा, जो यूज़र्स को पावरफुल मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। बैटरी की बात करें तो, इसमें 7,000mAh की बैटरी मिलेगी जो लंबे समय तक चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ने देगी। Xiaomi 16 में 6.3-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा। यह शार्प और ब्राइट विजुअल्स देगा।

फीचरस्पेसिफिकेशन
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite 2 (दोनों मॉडल)
फ्रंट कैमरा50MP, 4K60, ऑटोफोकस, वाइड FOV
मुख्य रियर कैमरा16 – 50MP, 1/1.3” सेंसर16 Pro – 50MP, Ultra HDR, ToF
अल्ट्रावाइड50MP (दोनों मॉडल)
टेलीफोटो50MP (संभावित पेरिस्कोप)
डिस्प्ले6.3x” फ्लैट OLED
बैटरी7,000 mAh
लॉन्चसितंबर 2025 के अंत से पहले

यह सीरीज क्यों है खास?

इन सभी स्मार्ट फीचर्स के साथ ये सीरीज़ इसलिए खास है क्योंकि यह सिर्फ कैमरा फोकस्ड नहीं है, बल्कि पावर, बैटरी, और डिस्प्ले क्वालिटी में भी फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस देती है। खासकर उन लोगों के लिए जो लो-लाइट फोटोग्राफी, प्रो-लेवल वीडियो क्वालिटी और कंटेंट क्रिएशन का शौक रखते हैं। यदि आप भी उनके से एक हैं तो यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा Snapdragon 7s Gen 3, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment