---Advertisement---

vivo G3 लॉन्च: 6,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
VIVO G3 LAUNCH

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

vivo ने अपना नया स्मार्टफोन vivo G3 चीन में ऑफिशियल कर दिया है। यह जनवरी 2024 में आए G2 का सक्सेसर है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

vivo G3 की सबसे बड़ी खासियत है कि अब आपको बार-बार फ़ोन चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि यह 6,000mAh की पावरफुल बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

vivo G3 स्पेसिफिकेशन्स

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो स्मूथ परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। इसमें 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग को और बेहतर बनाता है।

VIVO G3 SPECS

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्टोरेज ऑप्शन्स में कंपनी ने 6GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट्स पेश किए हैं जिससे यूज़र्स को अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुनने की सुविधा मिलती है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.74-इंच LCD, 720×1600 पिक्सल, 90Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
कैमरा (रियर)13MP
कैमरा (फ्रंट)5MP
बैटरी6,000mAh, 44W चार्जिंग
RAM / स्टोरेज6GB+128GB / 8GB+256GB
सिक्योरिटीसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
साइज / वज़न167.3×76.95×8.19mm, 204g
कलरब्लैक
कीमत (चीन)6GB+128GB = ¥1,499 (~₹17,400)
 
8GB+256GB = ¥1,999 (~₹23,200)

vivo G3 अपनी बड़ी बैटरी और सस्ते दाम की वजह से मिड-रेंज कैटेगरी में एक दमदार स्मार्टफोन बन सकता है। हालांकि फिलहाल इसे सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है और ग्लोबल लॉन्च पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : Google का नया फीचर: अब पाएं जबरदस्त फ्लाइट डील्स और करें हजारों रुपये की बचत

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment