---Advertisement---

Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें कीमत और ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo K13 Turbo Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo K13 Turbo Pro की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। वहीं इस फोन को कुछ सप्ताह पहले लॉन्च किया गया था। बता दें कि, यह एक धमाकेदार फोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा।

Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में कूलिंग चैंबर भी मिल जाएगा। चलिए जानते हैं Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन की कीमत के बारे में…

Oppo K13 Turbo Pro का प्राइस, उपलब्धता

जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में अगर आप 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 37,999 पड़ेगी। वहीं 12GB रैम प्लस 256GB वाले वेरिएंट को अगर आप खरीद रहे हैं तो इसके लिए आपको 39,999 रुपए खर्च करने पड़ जाएंगे।

VariantPrice (INR)Discount OfferAvailable ColorsAvailability
8GB RAM + 256GB Storage₹37,999₹3,000 (select bank cards on EMI)Silver Knight, Purple Phantom, Midnight MaveriOppo E-Store, Flipkart, Retail Stores
12GB RAM + 256GB Storage₹39,999₹3,000 (select bank cards on EMI)Silver Knight, Purple Phantom, Midnight MaveriOppo E-Store, Flipkart, Retail Stores

इस फोन को तीन रंगों के साथ लॉन्च किया गया है जो कि, Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maveri है। इस स्मार्टफोन को देश में Oppo के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उतारा गया है। वहीं इसे लेकर कंपनी ने बताया है कि, Oppo K13 Turbo Pro को खरीदने पर कस्टमर्स को 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Oppo K13 Turbo Pro

लेकिन, यह ऑफर कुछ प्रमुख बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ EMI ट्रांजैक्शंस पर मौजूद है। इसी के साथ एक्सचेंज का भी लाभ दिया जाएगा। जिससे आप अपना 3,000 रुपए आसानी से बचा सकते है।

Oppo K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में आपको 6.80 इंच 1.5K (1,280 × 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं वहीं बात करें टच सैंपलिंग रेट का तो वह आपको 240 Hz तक आसानी से मिल जाएगा। खास बात यह है कि, फोन में 1,600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

फोन का परफॉमेंस काफी शानदार है। क्योंकि, इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो ColorOS 15.0.2 का काम करता है।

फीचर (Feature)डिटेल (Details)
Display6.80 इंच 1.5K (1280×2800 px) AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
Operating SystemAndroid 15 पर आधारित ColorOS 15.0.2
Updates2 साल का OS अपग्रेड, 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट
Rear Camera50MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी)
Front Camera16MP सेल्फी कैमरा
Cooling System7000 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर
Battery7000mAh, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Connectivity4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, USB Type-C
Dimensions162.78 × 77.22 × 8.31 mm
Weightलगभग 208 ग्राम

स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है, K13 Turbo Pro में आपको 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिल जाएगा। जबकि 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है। फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप मिल जाएगा।

बात की जाए प्राइमरी कैमरा की तो वह आपको 50 मेगापिक्सल दिया जा रहा है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। वही फ्रंट कैमरे में आपको 16 मेगापिक्सल का जबरदस्त सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।

फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको 7000 sq mm का वेपर कूलिंग चैंबर मिल जाएगा। इस फोन में आपको 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी इसमें कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे कि, 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट इत्यादि शामिल हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 162.78 × 77.22 × 8.31 mm और भार लगभग 208 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Smart Band 10 भारत में ₹4,999 में हो सकता है लॉन्च

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment