---Advertisement---

Google Search में शुरू हुआ AI मोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Search

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Google Search ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए AI मोड शुरू कर दिया है। अब आसानी से यूजर्स Google पर अपना सवाल पूछकर AI पर आधारित जवाब प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि, आप इसकी सहायता से डीप सर्च भी आसानी से कर सकते हैं।

बताते चलें कि, Google Search ने AI मोड को इस साल की शुरुआत में I/O 2025 में लॉन्च किया गया था। इसी के साथ अमेरिका और भारत के लोग इस फीचर का फायदा उठा रहे है। चलिए जानते हैं AI Search के बारे में विस्तार से…

Google Search ने लॉन्च किया AI मोड

Google के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Google ने जून में एक Labs में प्रयोग के दौरान भारत में अपना सबसे पावरफुल AI Search यानी कि AI मोड को पहली बार लॉन्च किया था। इसी के साथ लोगों का फीडबैक भी काफी शानदार रहा बता दें कि, यूजर को इसकी स्पीड और रिस्पांस भी पहले से ज्यादा अच्छा लग रहा है।

बता दें कि, सभी यूज़र ने इसका प्रयोग अलग-अलग तरीके से किया है जैसे की कोई चीज को सीखने के लिए है या फिर किसी चीज को एकदम गहराई से जानने के लिए और मुश्किल सवालों को समझने के लिए।

Google Search

अब Google Search में AI मोड का अनुभव शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए लैब्स में कोई भी साइन अप की जरूरत नहीं है। वहीं कुछ दिनों बाद यूजर को अपने गूगल ऐप के सर्च बार में AI मोड के लिए एक नया टैब भी मिलेगा। जो की अंग्रेजी में मौजूद है।

बता दें कि, इसमें आपको लैब्स लॉन्च के सभी फीचर्स मिल जाएंगे। जिससे यूजर आसानी से टाइप कर पाएंगे, अपनी आवाज का प्रयोग भी कर पाएंगे, और लेंस से फोटो भी खींच पाएंगे। यूजर को बेहतर लिंक के साथ फुल डिटेल में उत्तर मिल जाएगा।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, एंड-टू-एंड एआई सर्च एक्सपीरियंस यूजर के सवालों का पता लगता है और उनके आसपास की दुनिया को समझने में उनको कैसे मदद करता है।

Google सर्च में AI मोड कैसे करें उपयोग:

  • इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले यूजर्स Google Search के मेन वेबपेज पर जाए वहां से AI मोड टैब पर क्लिक करें। अब आप अपना AI मोड शुरू कर सकते हैं।
  • इसके बाद सर्च में मेन AI मोड पेज खुल जाएगा।
  • यूजर्स को सर्च पैनल के टॉप पर बाईं ओर ऑल, न्यूज और शॉपिंग टैब के साइड में AI मोड भी नजर आएगा।
  • बता दें कि, फिलहाल Google का यह नया ऑप्शन अभी केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है।
  • बता दें कि, कुछ समय बाद अन्य भाषाओं में भी सुविधा मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ें: Microsoft का धमाका: Windows 11 में नए AI अपडेट्स

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment