---Advertisement---

Honor X7c 5G का इंतजार खत्म, भारत में लॉन्च डेट तय!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Honor X7d 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor ने पिछले साल अक्टूबर में Honor X7c 4G लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके 5G वेरिएंट की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। Honor X7c 5G भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होगा और इसे Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Honor X7c 4G स्पेसिफिकेशन्स

डिज़ाइन और परफॉर्मेंस

Honor X7c 5G का डिज़ाइन इसके 4G मॉडल जैसा ही है, यानी इसमें भी वही स्लीक और स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा। परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन काफी दमदार है क्योंकि इसमें Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो स्मूद मल्टीटास्किंग और बेहतर स्पीड प्रदान करता है। साथ ही यह फोन MagicOS 8 पर चलता है, जिससे यूज़र्स को नया और आसान सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा।

बैटरी और कैमरा

Honor X7c 5G में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देगा। इसके साथ ही 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो डिटेल्ड फोटोज़ खींचने में मदद करेगा। डिस्प्ले भी काफी शानदार है, क्योंकि इसमें 6.8-इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 nits ब्राइटनेस के साथ स्मूद और ब्राइट विज़ुअल्स देती है।

honor x7 3 5g 1

ऑडियो और बिल्ड क्वालिटी में भी कंपनी ने ध्यान दिया है, इसलिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP64 रेटिंग दी गई है जो इस यह फोन को डस्ट और स्प्लैश से सुरक्षित बनाता है।

फीचरडिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 4 Gen 2
सॉफ़्टवेयरMagicOS 8
डिस्प्ले6.8-इंच, 120Hz, 850 nits ब्राइटनेस
रैम/स्टोरेज8GB तक RAM, 256GB स्टोरेज
कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी5,200mAh, 35W चार्जिंग
ऑडियोडुअल स्टीरियो स्पीकर्स
रेटिंगIP64
कलर ऑप्शनForest Green, Moonlight White
उपलब्धताAmazon.in (भारत)

Honor X7c 5G फिलहाल मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है। इसके फीचर्स और स्पेसिफ़िकेशंस इसे परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए पावरफुल बनाते हैं। यह भारतीय यूज़र्स के लिए कितनी दमदार डील साबित हो सकती है, इसके लिए अभी 18 अगस्त के लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें : Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकता है 6.78 इंच डिस्प्ले

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment