---Advertisement---

Google का नया फीचर: अब पाएं जबरदस्त फ्लाइट डील्स और करें हजारों रुपये की बचत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google Flight Deals: Google ने ‘फ्लाइट डील्स’ नामक एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च फीचर को लॉन्च किया है। इसे कुछ हफ्ते बाद अमेरिका, कनाडा और भारत में मौजूद करा दिया जाएगा। यह फीचर्स उन सभी व्यक्तियों के लिए बनाया गया है।

जिनका फोकस सस्ती उड़ानों पर होता है। इसे सीधे गूगल फ्लाइट्स के Flight Deals पेज या टॉप-लेफ्ट मेन्यू से सीधा एक्सेस किया जा सकेगा। वहीं इसी के साथ इसे एक्सेस करने के लिए किसी भी साइन-अप या अतिरिक्त प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

अब यात्रा प्लान करना होगा आसान

Google के इस बेहतरीन फीचर का सबसे खास बात यह है कि, अब यूजर्स अपनी पसंद और जरूरत को आसान सी भाषा में लिख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, “सर्दियों में एक हफ्ते की यात्रा ऐसे शहर में जहां बेहतरीन खाना मिले, केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट” या “10 दिन की स्की ट्रिप किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां ताज़ा बर्फ हो”

AI इसके लिए इसलिए खास है क्योंकि, यह सभी व्यक्तियों के मांग को आसानी से समझकर संभावित गंतव्यों से मैच करता है। खास बात यह है कि, रियल-टाइम डेटा के साथ बेहतरीन ऑफ़र भी दिखाता है। जिससे यूजर्स उन सभी जगह को भी देख सकता है। जिसके बारे में उसने सोचा भी ना हो।

बीटा वर्ज़न और नई सुविधाएं

बता दें कि, फिलहाल Google के इस फीचर को अभी बीटा वर्ज़न में ही लॉन्च किया जाएगा। जिससे यूजर का फीडबैक भी लिया जा सके और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यात्रा योजना को और भी शानदार बनाया जा सके।

Google

आपको बता दे कि, गूगल फ्लाइट में एक नया विकल्प जोड़ा जा रहा है। जिससे यूएस और कनाडा के अंदर यात्रा करते समय बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर रखा जा सकेगा।

Google फ्लाइट्स का भविष्य

Google का इसे लेकर यह कहना है कि, जितनी भी गूगल फ्लाइट्स सर्विस हैं अब उन्हें ‘फ्लाइट डील्स’ के साथ ही पेश किया जाएगा। इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। इन सभी चीजों का मकसद केवल एक यही है कि यात्रियों को ज्यादा विकल्प और आसान यात्रा योजना का एक्सपीरियंस मिले।

खास बात यह है कि गूगल के इस नए फीचर से यात्रियों के कई हजार रुपए बच सकते हैं। जो उनके लिए एक बेहतरीन डील्स साबित होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको हर बार बेहतरीन फ्लाइट डील्स मिले। इसलिए किसी भी फीचर्स का सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Lava Blaze Dragon की एंट्री के साथ भारत में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन | Realme और iQOO भी रेस में

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment