---Advertisement---

Redmi 15 5G जल्द लॉन्च: जानें भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
redmi 15 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

भारत में स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक नई खुशखबरी है। दरअसल Redmi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 15 5G को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। इस बार यह फ़ोन दमदार बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने की तैयारी में है। अपने सेगमेंट में नए Snapdragon प्रोसेसर के साथ यह फोन काफी अलग पहचान बना सकता है।

Redmi 15 5G भारत में कब होगा लॉन्च?

आपको बताते चले कि कंपनी इसका इवेंट अपने YouTube चैनल और सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम करेगी। Redmi 15 5G भारत में 19 अगस्त 2025 यानी कल लॉन्च होगा।

भारतीय कीमत और सेल डेट

मलयेशिया वेबसाइट पर Redmi 15 5G की कीमत MYR 729 (लगभग ₹15,000) बताई गई है। इसके आधार पर भारत में इसकी क़ीमत का अंदेशा लगभग ₹15,000 लगाया जा रहा है। सेल की बात करें तो लॉन्च के बाद फोन की सेल एक हफ़्ते के अंदर शुरू होने की संभावना है।

Redmi 15 5G स्पेसिफिकेशन्स:

Redmi 15 5G बैटरी

इसमें 7,000mAh की पावरफुल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी। 18W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह बैटरी 4 साल बाद भी 80% बैटरी हेल्थ के साथ काम करेगी। कंपनी टेस्टिंग के अनुसार बैटरी बैकअप इस प्रकार है:

  • 55.6 घंटे Spotify
  • 23.5 घंटे YouTube
  • 17.5 घंटे Instagram Reels
  • 12.75 घंटे BGMI गेमिंग

डिज़ाइन और डिस्प्ले

यह 3 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी: Midnight Black, Frost White और Sandy Purple! ख़ास बात यह है कि आपको ग्लास जैसी फिनिश वाला बैक पैनल भी मिलेगा। इसका कैमरा आइलैंड Aerospace-grade metal से बना है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह सबसे स्लिम फोन होने के बावजूद भी इसमें बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।

डिस्प्ले

Redmi 15 5G फ़ोन 6.9-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, जो कि 288Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें Touch Technology 2.0 सपोर्ट मौजूद है यानी बारिश या पसीने में भी टच रिस्पॉन्स बेहतर काम करेगा।
यह अपने सेगमेंट सबसे Eye-Safe डिस्प्ले बताया जा रहा है। इसका मतलब है ये लो-ब्लू लाइट सर्टिफाइड है। रोशनी के हिसाब से स्क्रीन अपने आप एडजस्ट हो जाएगी और इसकी फ्लिकर-फ्री टेक्नोलॉजी आँखों पर स्ट्रेन घटाने का काम करेगी।

परफ़ॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर

फ़ोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 के पावरफुल प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें HyperOS 2.0 Android 15 बेस्ड सॉफ्टवेर है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शानदार फीचर्स जैसे Google Circle to Search समेत कई स्मार्ट ऑप्शन्स यूज़र्स को मिलेंगे।

REDMI 15 5G LAUNCH

कैमरा

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन सेंसर 50MP है वही सेकेंडरी लेंस से संबंधित कोई कन्फर्म्ड जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

फ़ीचरस्पेसिफिकेशन
लॉन्च डेट19 अगस्त 2025
प्रोसेसरSnapdragon 6s Gen 3
डिस्प्ले6.9-इंच FHD+ LCD, 144Hz
बैटरी7,000mAh, 18W रिवर्स चार्जिंग
RAM/Storage8GB + 256GB
सॉफ़्टवेयरHyperOS 2.0 (Android 15)
कैमरा (रियर)50MP + सेकेंडरी सेंसर
कैमरा (फ्रंट)8MP
कलरMidnight Black, Frost White, Sandy Purple

कुल मिलाकर Redmi 15 5G अपने मज़बूत बैटरी बैकअप के साथ यूज़र्स का फेवरेट ऑप्शन बन सकता है। इसके बड़े डिस्प्ले और नए Snapdragon चिपसेट मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया विकल्प प्रस्तुत करते हैं। खासतौर पर 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इसे मार्केट में अलग पहचान दे सकती है।

यह भी पढ़ें : Google का नया फीचर: अब पाएं जबरदस्त फ्लाइट डील्स और करें हजारों रुपये की बचत

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment