---Advertisement---

TCL 60 Ultra Nxtpaper हुआ लॉन्च! 7.2 इंच की बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरा सेटअप के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
TCL-60-ULTRA -NXTPAPER

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

TCL ने अपने नए स्मार्टफोन TCL 60 Ultra Nxtpaper को कोलंबिया में लॉन्च कर दिया है। फोन ने अपनी 7.2-इंच की बड़ी डिस्प्ले और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ एंट्री मारी है। Dimensity 7400 चिपसेट के साथ यह काफी दमदार नजर आ रहा है। कंपनी ने इसे खासतौर पर मल्टीमीडिया और फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिज़ाइन किया है।

क्या है इसमें ख़ास?

TCL 60 Ultra Nxtpaper में 7.2-इंच का बड़ा FHD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बढ़िया है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यूज़र्स को 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ तेज परफॉर्मेंस और ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो OIS लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमे Android 15 पर चलने वाली 5,200mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP68 रेटिंग मिली है।

कैमरा सेटअप

TCL 60 Ultra Nxtpaper में कैमरे पर काफी जोर दिया गया है। पीछे 50MP मेन लेंस, 50MP टेलीफोटो 3x ज़ूम और OIS के साथ, और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। यानी आप रोज़मर्रा की फोटोग्राफी से लेकर ट्रैवल शॉट्स और ज़ूम डिटेल्स तक सब कुछ आराम से कैप्चर कर सकते हैं।

TCL ULTRA 60 NXTPAPER PHONE

डिस्प्ले और बैटरी

TCL 60 Ultra Nxtpaper एक बड़े और शानदार 7.2-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। इसके अंदर MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलत है। वहीं 5,200mAh की बैटरी बार-बार चार्ज करने की समस्या से बचाएगी और इससे लंबे समय तक बैकअप मिलेगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले7.2-इंच FHD+ LCD, 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम/स्टोरेज12GB + 512GB
रियर कैमरा50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप OIS + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5,200mAh
OSAndroid 15
सिक्योरिटीSide-mounted Fingerprint
रेटिंगIP68 Dust/Water Resistant
कलरब्लैक

अगर आप एक ऐसे फोन के तलाश में हैं जो बड़ी स्क्रीन में साथ – साथ पावरफुल कैमरा और फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस दे, तो TCL 60 Ultra Nxtpaper आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसे कंपनी ने प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा है।

यह भी पढ़ें : ₹3900 सस्ता Vivo V60! 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन – चेक करें ऑफर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment