---Advertisement---

भारत में ChatGPT Go हुआ और भी सस्ता और पावरफुल! अब महंगे AI टूल्स भूल जाइए!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
chatgpt

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

OpenAI ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर दिया है। यह प्लान कंपनी के पहले से मौजूद ChatGPT Plus का लो-कॉस्ट वर्ज़न है। इसके अंतर्गत अब ₹399 प्रति माह में ज्यादा मैसेज लिमिट, बड़े फाइल अपलोड, इमेज जनरेशन और लंबी मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

ChatGPT Go की कीमत और उपलब्धता

ChatGPT Go अब भारत में सिर्फ ₹399 प्रति महीने में उपलब्ध है। बताते चलें कि यह प्लान पहले से मौजूद ChatGPT Plus, जिसकी क़ीमत ₹1,999/माह है, उससे काफी सस्ता है। इसलिए अब ज्यादा लोग इसे आसानी से ले पाएंगे।

ख़ास बात यह है कि आप इसे Web, iOS, Android और Desktop हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड और UPI दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। फिलहाल यह प्लान सिर्फ भारत में शुरू हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

क्या है इस प्लान में खास?

ChatGPT Go प्लान में आपको कई ऐसे फायदे मिल रहे हैं, जो फ्री वर्ज़न में नहीं मिलते हैं। इसमें GPT-5 मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस है जहाँ आपको ज्यादा एडवांस और पर्सनलाइज़्ड जवाब मिलेंगे। मैसेज लिमिट भी 10 गुना बढ़ा दी गई है, यानी अब आप ज्यादा बातचीत कर सकते हैं।

chagpt go plan

बड़ी फाइलें अपलोड करने, ज्यादा इमेज बनाने और एडवांस डेटा एनालिटिक्स के लिए Python टूल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा भी इसमें शामिल है। सबसे अच्छी बात यह है कि ChatGPT अब आपकी बातचीत को ज्यादा समय तक याद रख पाएगा, जिससे रिप्लाई और भी पर्सनल लगेंगे।

इसके अलावा आप प्रोजेक्ट्स, टास्क्स और Custom GPTs का इस्तेमाल करके अपने काम और आइडियाज़ को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं।

कैसे करें सब्सक्राइब?

ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन लेना काफी आसान है। सबसे पहले आपको ChatGPT पर अपने वेब ब्राउज़र या मोबाइल ऐप से लॉगिन करना होगा। इसके बाद नीचे दाईं तरफ दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके Upgrade Plan ऑप्शन चुनें। अब बस Try Go सेलेक्ट करें और पेमेंट करें ।आप अपने सुविधा अनुसार क्रेडिट कार्ड या फिर UPI से भी आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

क्या नहीं मिलेगा?

ChatGPT Go प्लान किफायती है, लेकिन इसमें कुछ एडवांस फीचर्स नहीं मिलते। जैसे कि Sora वीडियो जनरेशन मॉडल और Codex एजेंट जो कोडिंग में मदद करता है। ये फ़िलहाल सिर्फ महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स में दिए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर OpenAI का ChatGPT Go भारत के यूज़र्स लिए एक बड़ा कदम है। यह प्लान कम कीमत में यूज़र्स को ज्यादा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हालांकि Sora और Codex जैसी कुछ प्रीमियम सुविधाएं इसमें शामिल नहीं हैं, लेकिन स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प ज़रूर है।

यह भी पढ़ें : BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: e-SIM सर्विस शुरू, 5G आने वाला है

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment