---Advertisement---

Reliance Jio का नया अपडेट: अब नहीं मिलेगा 1GB डेली डाटा प्लान

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio Anniversary Plan

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Reliance Jio ने एक चौंकाने वाला बदलाव किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब 209 रुपये और 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गया है। वहीं अब इसके जगह आपको 299 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। जिसमें 1.5GB डेली डाटा 28 दिनों के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मुफ्त SMS रोजाना मिलेगा।

वहीं Airtel की बात करें तो इसने भी 209 और 249 रुपए वाले बेसिक प्लान को बंद कर दिया है। अब इसकी जगह 299 से रिचेज करना होगा। जो 28 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB डेली डाटा देगा। जानकारी के लिए बता दें कि, Airtel और Vodafone Idea के मासिक प्लान की शुरुआत भी 299 रुपये से होती है, लेकिन रोजाना सिर्फ 1GB डाटा मिलता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Reliance Jio का शुरुआती मासिक प्लान

जानकारी के लिए बता दें कि, Reliance Jio के 299 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है। इसी के साथ यह प्लान डेली 1.5GB डाटा देता है जो कि कुल 42GB डाटा बैठता है। जबकि वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड है।

वहीं 100 SMS डेली फ्री में दिया जाता है। वहीं अन्य फायदों में Reliance Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। इसी के साथ इसमें Jio Saavn Pro भी शामिल है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।

6 महीनों के अंदर टैरिफ में बड़ा इज़ाफ़ा

हैरानी की बात यह कि, टेलीकॉम ऑपरेटर आने वाले 6 महीनों के अंदर टैरिफ में बड़ा इज़ाफ़ा कर सकते हैं। ICRA के अंकित जैन के अनुसार, यह बढ़ोतरी अक्टूबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच किया जा सकता है। फिलहाल, यह बढ़ोतरी 15-20% से कम रहने की उम्मीद है जो कि 2024 में हुई कीमत में बढ़ोतरी से कम होगी।

Reliance Jio

ICRA के एक विश्लेषक ने कहा कि “टैरिफ में बढ़ोतरी बहुत जल्दी है। हमें उम्मीद है कि यह बढ़ोतरी बीते साल से कम होगी जो कि 15-20% से कम होगा।” उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि प्रति यूजर्स औसत राजस्व वित्त वर्ष 2025 में 200 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 220 रुपये हो सकता है।

इन सभी मामले को लेकर जानकारों का कहना है कि, 2024 में कीमतों के लेकर काफी बढ़ोतरी हुई तुम जैसे कि, Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea ने टैरिफ में करीब 19-21% की बढ़ोतरी की थी। जिसके कारण लोग काफी परेशान हो गए थे, इसी के अपना रुख सरकारी कंपनी यानी कि, BSNL की तरफ कर लिया। इस बार अनुमान यह लगाया जा रहा है कि, ऑपरेटर प्लान की वैधता अवधि में कोई बदलाव न करके सिर्फ कीमत में इज़ाफ़ा करेगा।

बता दें कि, Reliance Jio ने अभी तक अगले संशोधन की समय-सीमा को लेकर कोई भी आदेश नहीं दिया है। लेकिन कंपनी ने कहा था कि 5G में चल रहे निवेश को सपोर्ट देने के लिए टैरिफ में सुधार जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7 में बड़ी समस्या! Reddit यूजर ने दी चेतावनी, ₹1.75 लाख होंगे बर्बाद?

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment