---Advertisement---

Xiaomi 15T सीरीज़: कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi 15T

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi एक बार फिर प्रीमियम सेगमेंट में नए बदलाव के साथ एंट्री करने की तैयारियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली Xiaomi 15T सीरीज़ में कैमरा और बैटरी को लेकर बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। यह सीरीज़ सीधे तौर पर Samsung और Apple जैसी कंपनियों को टक्कर देने वाली मानी जा रही है।

क्या हो सकती है Xiaomi 15T सीरीज़ की संभावित कीमत?

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोप में Xiaomi 15T सीरीज़ की कीमतें प्रीमियम सेगमेंट में रखी जाएंगी। Xiaomi 15T का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग EUR 649 (लगभग ₹66,000) में आ सकता है। वहीं, Xiaomi 15T Pro का बेस मॉडल 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ EUR 799 (करीब ₹81,000) और इसका हाई-स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 512GB EUR 899 (लगभग ₹91,000) में पेश किया जा सकता है। हालांकि, भारत में इनकी कीमतें यूरोप की तुलना में कम हो सकती हैं क्योंकि यहां टैक्स स्ट्रक्चर और मार्केट पोज़िशनिंग अलग है।

कौन से कलर ऑप्शंस होंगे मौजूद?

Xiaomi 15T सीरीज़ को लेकर आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इसे ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शंस में पेश कर सकती है। इसका मतलब है कि इस बार ज्यादा क्लासी और प्रीमियम टोन पर फोकस किया जा रहा है।

वही Xiaomi 14T सीरीज़ को पिछले साल कंपनी ने लेमन ग्रीन, टाइटन ब्लैक, टाइटन ग्रेट और टाइटन ब्लू जैसे ब्राइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। यानी 15T सीरीज़ में कलर ऑप्शंस ज्यादा सटल और प्रीमियम रखे गए हैं।

कब होगा लॉन्च?

Xiaomi 15T सीरीज़ को संभवतः सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा, ठीक उसी तरह जैसे Xiaomi 14T सीरीज़ को पिछले साल किया गया था।

Xiaomi 15T सीरीज़ स्पेसिफिकेशंस (लीक्ड)

रिपोर्ट्स के आधार पर, Xiaomi 15T Pro को एक दमदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision OVX9100 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का OV13B अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है।

xiaomi 15 t series specs

फ्रंट में कंपनी हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव के लिए Samsung S5KKDS सेल्फी कैमरा दे सकती है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5500mAh की बैटरी होगी, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

वहीं स्टैंडर्ड Xiaomi 15T भी कैमरे के मामले में काफी मजबूत होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision OVX8000 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ वही टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड कैमरे होंगे, जो Pro मॉडल में देखने को मिलेंगे। बैटरी के मामले में भी यह फोन 5500mAh की क्षमता के साथ आएगा, लेकिन इसमें चार्जिंग स्पीड थोड़ी कम होगी और यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

फीचरडिटेल्स (Xiaomi 15T & 15T Pro)
प्राइमरी कैमरा15T: 50MP OmniVision OVX8000 
15T Pro: 50MP OmniVision OVX9100
टेलीफोटो कैमरादोनों में 50MP Samsung JN5
अल्ट्रावाइड कैमरादोनों में 13MP OV13B
फ्रंट कैमरा15T: नहीं बताया गया 
15T Pro: Samsung S5KKDS
बैटरी15T: 5500mAh, 67W फास्ट चार्जिंग 
15T Pro: 5500mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज ऑप्शन15T: 12GB + 256GB  15T Pro: 12GB + 256GB / 512GB
कीमत (यूरोप)15T: EUR 649 (~₹66,000) 
15T Pro: EUR 799 (~₹81,000) / EUR 899 (~₹91,000)

Xiaomi 15T सीरीज़ के अपग्रेड्स से यह साफ़ है कि कंपनी प्रीमियम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। कैमरा और बैटरी अपग्रेड के साथ, यह सीरीज़ बाक़ी कंपनियों को टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें : iQOO 15 में ऐसा फीचर, जो किसी फोन में नहीं! लीक्स ने कर दिया बड़ा दावा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment