OnePlus इस साल अपना OnePlus 15 फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी इस बार दमदार बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट और अब तक के सबसे स्मूद 165Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें नया Moon Rock Black कलर भी देखने को मिलेगा।
OnePlus 15 के खास फीचर्स (संभावित)
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस:
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station की Weibo पोस्ट के अनुसार, OnePlus 15 में 1.5K LTPO डिस्प्ले होगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि गेमिंग और स्क्रॉलिंग पहले से ज्यादा स्मूद होगी। यही नहीं, कंपनी नया परफॉर्मेंस सिस्टम भी ला रही है, जिससे गेम्स को 165fps पर चलाया जा सकेगा।

इसमें पॉवर एफिशिएंट और बेहतर स्पीड वाला Sanpdragon Elite 2 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो कि इससे पहले वाले मॉडल में इस्तेमाल होने वाले Snapdragon 8 Elite का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
कैमरा और डिज़ाइन:
OnePlus 15 में नया स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। डिज़ाइन की बात करें तो यह नया मॉडल एक गहरे Moon Rock Black कलर में पेश किया जाएगा, साथ ही बेहतर सैंडस्टोन-टेक्सचर वाला प्रोटेक्टिव केस भी मिलने की संभावना है।
बैटरी और चार्जिंग:
फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। OnePlus 13 की तुलना में यह बैटरी बड़ी है क्योंकि इससे पहले 6,000mAh बैटरी के साथ 100W SuperVOOC और 50W AirVOOC चार्जिंग दी गई थी।
फीचर | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.78-इंच फ्लैट LTPO, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite 2 SoC |
बैटरी | 7,000mAh, 100W फास्ट चार्जिंग |
कैमरा | ट्रिपल रियर कैमरा – 50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP टेलीफोटो (3x ज़ूम) |
डिज़ाइन | नया स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल |
कलर | नया “Moon Rock Black” (सुपर ब्लैक) वेरिएंट |
खासियत | गेमिंग मोड में 165fps सपोर्ट, अपग्रेडेड सैंडस्टोन केस |
OnePlus 15 गेमिंग और बैटरी सेगमेंट में बड़े बदलाव लेकर फ्लैगशिप मार्केट को और मजबूत बना सकता है। नए 165Hz डिस्प्ले और 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये इस सीरीज़ के सबसे पावरफुल मॉडल के तौर पर सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में ChatGPT Go हुआ और भी सस्ता और पावरफुल! अब महंगे AI टूल्स भूल जाइए!