---Advertisement---

Pixel Watch 4 दमदार अपग्रेड्स के साथ हुआ लॉन्च: जानें कीमत, डिज़ाइन और स्पेशल फीचर्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
google pixel watch 4 launch

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google ने अपने Pixel Watch 4 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Pixel Watch 4 डिजाइन में पिछले मॉडल जैसी ही लगती है लेकिन अंदर से इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। नई वॉच में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। साथ ही इस बार लंबी बैटरी लाइफ भी दी गई है।

इसके अलावा इसे पहले से ज्यादा स्मार्ट और पावरफुल बनाता है, इसमें जोड़ा गया Gemini AI सपोर्ट! आइए आपको विस्तार में बताते हैं क्या कुछ होगा खास।

Google Pixel Watch 4 में क्या है नया?

डिज़ाइन के मामले में यह अपने पिछले मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस में कई बड़े अपग्रेड मिले हैं। वॉच में अब ज्यादा ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया मिलेगा जो 3000 nits तक जा सकता है। यह आउटडोर में बेहतर विज़िबिलिटी देगा।

इसमें नया Snapdragon W5+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह कम बैटरी खर्च करते हुए स्मूद परफॉर्मेंस देता है। बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर हो गई है यानी, 41mm मॉडल करीब 30 घंटे और 45mm मॉडल लगभग 40 घंटे तक चल सकता है।

google pixel watch 4 design

इसके अलावा इसमें Gemini AI का सपोर्ट भी मौजूद है, आप सिर्फ कलाई उठाकर ही Google Gemini से बात कर सकते हैं। हेल्थ ट्रैकिंग में भी ECG, SpO2, HRV और 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स का सपोर्ट मिलता है।

मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस

इस बार Active Band और Sport Band के लिए नए कलर ऑप्शन लाए गए हैं:
Active Band: ब्लैक जैसा (Obsidian), व्हाइट जैसा (Porcelain) और हल्का ग्रे (Moonstone)

Sport Band: नीला (Indigo), पीला-ग्रीनिश (Limoncello) और पर्पल (Iris)

इसके अलावा Active Band के मटेरियल को अपग्रेड किया गया है। इसका मतलब है कि स्ट्रैप पहनने में पहले से ज्यादा आरामदायक होगा। यूज़र्स को पसीना सोखने या फिर स्किन पर निशान छोड़ने की समस्या कम होगी।

फीचरडीटेल्स
वेरिएंट41mm, 45mm
डिस्प्ले1.2” / 1.4”, 3000 nits ब्राइटनेस
चिपसेटSnapdragon W5+ Gen 1 (AON को-प्रोसेसर)
बैटरी41mm: 327 mAh (+20)
45mm: 459 mAh (+39)
बैकअप41mm: 30 घंटे
45mm: 40 घंटे (AOD)
चार्जिंग25% तेज, नया साइड-डॉकिंग स्टेशन
OSWear OS 6
हेल्थ फीचर्सECG, SpO2, HRV, Breathing Rate, 40+ वर्कआउट ट्रैकिंग
बैंड कलर्सActive: Obsidian, Porcelain, Moonstone; Sport: Indigo, Limoncello, Iris
कीमत (US)41mm: $349 (₹29,300) WiFi, $399 (₹33,500) LTE  
45mm: $399 (₹33,500) WiFi, $449 (₹37,800) LTE
कीमत (EU)41mm: €399 (₹36,700), €499 (₹45,900)   45mm: €449 (₹41,300), €549 (₹50,500)

कंपनी की ओर से Pixel Watch 4 में भले ही डिजाइन के मामले में ज्यादा कुछ नया ना पेश किया गया हो, लेकिन इसका बेहतर डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ और स्मार्ट Gemini AI इंटीग्रेशन इसे मार्केट में मजबूत पोजीशन दिला सकता है।
यह भी पढ़ें: Apple Watch लाइनअप में अगले साल होंगे बड़े बदलाव!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment