Google ने Pixel 10 सीरीज़ के साथ एक और धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। दरअसल Google Photos अब AI पावर्ड Conversational Editing को सपोर्ट करता है। यानी अब फोटो एडिट करने के लिए आपको टूल्स चुनने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बस आपको बोलकर या लिखकर बताना होगा और AI खुद एडिट कर देगा।
Conversational Editing क्या होती है?
इस फीचर के तहत यूज़र सिर्फ टेक्स्ट या वॉइस से अपनी एडिटिंग रिक्वेस्ट बता सकता है। इसके बाद AI (Google Gemini) अपने आप सही टूल चुनकर एडिट करेगा। यानी यूजर को अब टूल चुनने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रिजल्ट मिलने के बाद आप फॉलो-अप इंस्ट्रक्शन देकर और बदलाव कर सकते हैं।

क्या- क्या कर सकते हैं आप?
इसकी सबसे ख़ास बात है कि किसी टूल को चुनने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, बल्कि बस अपनी रिक्वेस्ट टेक्स्ट या वॉइस से बतानी होगी और Google Gemini अपने आप फोटो एडिट कर देगा। चाहे आप बैकग्राउंड से गाड़ियाँ हटाना चाहते हों, किसी पुरानी फोटो को रीस्टोर करना हो या फिर कलर और रिफ्लेक्शन को सही करना हो, यह सब कुछ AI कर देगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई इंस्ट्रक्शन देते हैं जैसे “Make it better” यानी इस फोटो को बेहतर करो तो ये फीचर फोटो को और बेहतर बना कर आपको दे देगा।
इसके अलावा आप बैकग्राउंड बदल सकते हैं। अगर फोटो में नए ऑब्जेक्ट्स जोड़ने हों या एडिटिंग के बाद फॉलो-अप इंस्ट्रक्शन देकर और भी बदलाव करना चाहते हैं, ये सब संभव है।
Google Photos में जल्द रोलआउट होगा C2PA सपोर्ट
Pixel 10 सीरीज़ पर शुरू होने वाला यह फीचर आने वाले समय में एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज़ पर भी रोल आउट होगा। Google Photos अब C2PA Content Credentials का सपोर्ट भी लेकर आ रहा है। इसकी मदद से आप आसानी से जान पाएंगे कि किसी फोटो को कब और कैसे एडिट किया गया है। यह Google Photos को और भी ट्रांसपेरेंट बनाएगा।

फीचर डीटेल्स
फीचर | डिटेल्स |
उपलब्धता | सबसे पहले Pixel 10 सीरीज़ (US) |
टेक्नोलॉजी | Google Gemini AI |
इनपुट | वॉइस और टेक्स्ट कमांड |
एडिटिंग स्कोप | बैकग्राउंड हटाना, कलर फिक्स, फोटो रीस्टोर, ऑब्जेक्ट जोड़ना/हटाना |
कंट्रोल | फॉलो-अप इंस्ट्रक्शन देकर और एडजस्ट कर सकते हैं |
सिक्योरिटी | C2PA Content Credentials सपोर्ट |
रोलआउट | पहले Pixel 10, धीरे-धीरे Android और iOS डिवाइसेज़ पर |
कुल मिलाकर Google Photos का नया Conversational Editing फीचर अब फोटो एडिटिंग को और आसान बना देगा। अब अगर आपको प्रोफेशनल एडिटिंग नहीं आती है तब भी आप बस इंस्ट्रक्शंस के ज़रिए आसानी से एडिटिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Users Alert: ग्रुप चैट प्राइवेसी खतरे में, Paytm फाउंडर ने दी चेतावनी