---Advertisement---

Google का Veo 3 वीडियो AI अब फ्री यूज़र्स के लिए उपलब्ध, जानें कैसे करें इस्तेमाल

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Veo 3 FREE

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google ने अपने लेटेस्ट Veo 3 वीडियो जेनरेशन मॉडल को पहली बार सीमित समय के लिए फ्री यूज़र्स के लिए ओपन कर दिया है। अब फ्री यूज़र्स भी Gemini ऐप के जरिए तीन वीडियो जेनरेट कर सकते हैं। बताते चलें कि यह ऑफर सिर्फ वीकेंड तक ही मान्य रहेगा। आइए पूरी जानकारी बताते हैं।

क्या है Veo 3

Veo 3 गूगल का नया और एडवांस वीडियो जेनरेशन AI मॉडल है। इसे पहली बार Google I/O 2025 कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था। यह मॉडल इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट या इमेज इनपुट देकर रियलिस्टिक और क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में यह सुविधा केवल पेड यूज़र्स के लिए उपलब्ध थी यानी केवल सब्सक्रिप्शन लेने वाले लोग ही इसका फायदा उठा पा रहे थे। लेकिन अब Google ने इसे एक लिमिटेड समय के लिए फ्री ट्रायल पर खोल दिया है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी टेक्नोलॉजी को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

फ्री यूज़र्स के लिए लिमिटेड एक्सेस

Google पहली बार Veo 3 को फ्री यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध करा रहा है लेकिन ये कुछ सीमाओं के साथ आएगा। इस ऑफर के तहत फ्री यूज़र्स को केवल तीन वीडियो जेनरेट करने की अनुमति मिलेगी। यह सुविधा सिर्फ वीकेंड के दौरान उपलब्ध है और सोमवार सुबह 10:30 बजे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Veo 3 free

इसके अलावा वीडियो की लंबाई अधिकतम 8 सेकंड होगी और रिज़ॉल्यूशन भी 720p तक ही सीमित रहेगा। यानी यह एक तरह से ट्रायल है ताकि लोग समझ सकें कि Veo 3 कैसे काम करता है और भविष्य में अगर वो चाहें तो पेड सब्सक्रिप्शन लेने का फैसला कर सकते हैं।

Veo 3 की खासियतें

Veo 3 में कई एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें वीडियो के साथ सिंक ऑडियो और बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ने की सुविधा दी गई है। इसका इस्तेमाल करके आप आउटपुट और भी नैचुरल और प्रफेशनल बना सकते हैं। यूज़र्स अपने टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में सीन, स्टाइल, म्यूजिक और डायलॉग जैसी डिटेल्स डालकर Veo 3 में ज्यादा बेहतर वीडियो जेनरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें तेज़ स्पीड के लिए Fast Model का उपयोग किया गया है, जो आपको कुछ ही मिनटों में रिजल्ट दे देता है। यही वजह है कि इसे AI वीडियो जेनरेशन टेक्नोलॉजी में एक बड़ा अपग्रेड बताया जा रहा है।

कैसे करें इस्तेमाल?

ख़ास बात यह है कि Veo 3 के इस्तेमाल लिए किसी एक्स्ट्रा ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सबसे पहले यूज़र्स को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Gemini ऐप खोलना होगा। इसके बाद सर्च बार में मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर क्लिक करना होगा, जहाँ ‘Generate videos with Veo’ का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप अपने हिसाब से सीन डिटेल्स या कोई फोटो डाल सकते हैं।

इसके साथ ही आप यहाँ पर बैकग्राउंड म्यूजिक, मूड और डायलॉग जैसी एक्स्ट्रा डिटेल्स भी ऐड कर सकते हैं। सारी जानकारी देने के बाद कुछ ही मिनटों में Veo 3 आपके लिए एक 8 सेकंड का वीडियो तैयार कर देगा। जिसे आप सेव या शेयर भी कर सकते हैं।

Google का Veo 3 फ्री ट्रायल का फायदा वो यूज़र्स उठा सकते हैं जो पहली बार AI जनरेटेड वीडियो ट्राई करना चाहते हैं। हालांकि टाइम लिमिट और रिज़ॉल्यूशन लिमिटेड है लेकिन फिर भी टेक्नोलॉजी से संबंधित क्रिएटिविटी और फीचर्स का पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment