---Advertisement---

Honor Magic V Flip 2: दमदार बैटरी और 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शानदार फ्लिप फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Magic V Flip 2

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Honor एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। वहीं चीन में दबदबा बनाने के लिए Honor Magic V Flip 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 6.82-inch का FHD+ OLED LTPO इनर डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।वहीं बात करें पीक ब्राइटनेस कि तो वह आपको 5,000 nits तक मिल जाएगा।

स्मार्टफोन के बाहर की तरफ 4-inch का OLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में आपको 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल जाएगा।

बात करें Honor Magic V Flip 2 कैमरा सेटअप की तो 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। इसी के साथ फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी लगी है।

Honor Magic V Flip 2 कीमत

बात करें कीमत की, तो Honor Magic V Flip 2 का बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) चीन में CNY 5,499 (करीब 66,900 रुपये) में मिल जाएगा। वहीं 12GB + 512GB का प्राइस CNY 5,999 (लगभग 73,000 रुपये) होगा। जबकि, 12GB + 1TB का CNY 6,499 (करीब 79,000 रुपये) में मिल जाएगा। बात करें, टॉप मॉडल की तो 16GB + 1TB का CNY 7,499 (लगभग 91,300 रुपये) रखा गया है।

वेरिएंटकीमत (CNY)कीमत (भारतीय रुपये लगभग)
12GB + 256GBCNY 5,499₹66,900
12GB + 512GBCNY 5,999₹73,000
12GB + 1TBCNY 6,499₹79,000
16GB + 1TBCNY 7,499₹91,300

फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, Dawn Purple, Dream Weaver Blue, Moon Shadow White और Titanium Air Grey है। प्री-ऑर्डर Honor e-store और चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स पर शुरू हो चुके हैं और सेल 28 अगस्त से होगी।

Honor Magic V Flip 2 FEATURES

Honor Magic V Flip 2 स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बना है। जो MagicOS 9.0.1 पर काम करता है। इसमें आपको 6.82-inch FHD+ (1,232×2,868 pixels) OLED LTPO इनर डिस्प्ले मिल जाएगा। जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं 4,320Hz PWM डिमिंग और 5,000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

Honor Magic V Flip 2

बता दें, फोन के बाहर की तरफ 4-inch OLED कवर स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1,200×1,092 pixels रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 nits ब्राइटनेस दी गई है।

फीचरडिटेल्स
सॉफ्टवेयरAndroid 15 बेस्ड MagicOS 9.0.1
इनर डिस्प्ले6.82-इंच FHD+ OLED LTPO (1,232×2,868 px), 120Hz, 4,320Hz PWM डिमिंग, 5,000 nits पीक ब्राइटनेस
कवर डिस्प्ले4-इंच OLED (1,200×1,092 px), 120Hz, 3,600 nits ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
रैमLPDDR5X (16GB तक)
स्टोरेजUFS 4.0 (1TB तक)
रियर कैमरा200MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
वीडियोइनर और आउटर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
बैटरी5,500mAh, 80W वायर्ड, 50W वायरलेस, 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC
सिक्योरिटीसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
रेटिंगIP58 और IP59 डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंट
वजन और मोटाई193g, 6.9mm

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, इसमें आपको 200MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिल जाएगा। वहीं 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और अंदर की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि इनर और आउटर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

Honor Magic V Flip 2 फोन के परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जिसे LPDDR5X RAM (16GB तक) और UFS 4.0 स्टोरेज (1TB तक) के साथ जोड़ा गया है। Honor के इस फ्लिप फोन में 5,500mAh बैटरी मिल जाएगी। जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंज और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको सभी ऑप्शन मिल जाएंगे जो एक फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता है। जैसे कि, कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC सपोर्ट शामिल हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं फोन को IP58 और IP59 रेटिंग भी मिली हुई है। इस फोन का वजन 193g है,और मोटाई 6.9mm है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment