---Advertisement---

Google Drive में आया Google Vids इंटीग्रेशन: अब सीधे क्लाउड से करें वीडियो एडिटिंग!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
google vids integration new

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google Drive को अब कंपनी क्लाउड स्टोरेज से कहीं आगे बढ़ाकर एक स्मार्ट टूल बनाने में तैयारियों में जुटी हुई है। पहले जहां इसमें ऑटोमैटिक कैप्शनिंग, इंस्टेंट प्लेबैक, टाइम-स्टैम्प्ड ट्रांसक्रिप्ट और YouTube जैसे थंबनेल प्रीव्यू जैसी सुविधाएँ जोड़ी गई थीं, वहीं अब Google ने बड़ा कदम उठाते हुए Google Vids इंटीग्रेशन लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूज़र बिना किसी थर्ड-पार्टी सॉफ़्टवेयर के सीधे Drive से ही वीडियो को ट्रिम, म्यूज़िक और टेक्स्ट ओवरले जोड़कर एडिट कर सकते हैं।

किन वीडियो पर काम करेगा?

Google Vids इंटीग्रेशन अभी केवल कुछ खास वीडियो फॉर्मैट्स पर ही काम करेगा। इनमें MP4, QuickTime, OGG और WebM जैसे सामान्य फाइल फॉर्मैट शामिल हैं, जिन्हें ज्यादातर यूज़र्स इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, यह फीचर सिर्फ उन्हीं वीडियोज़ के लिए उपलब्ध होगा जिनकी लंबाई 35 मिनट से कम हो और फाइल साइज 4GB से नीचे होगी। यानी अगर आपका वीडियो बहुत बड़ा है या फिर लंबे समय का है तो उसे Google Vids में एडिट नहीं किया जा सकेगा।

कौन से यूज़र्स उठाएँगे फ़ायदा

Google Vids इंटीग्रेशन अभी सिर्फ चुनिंदा Google  वर्कप्लेस यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें Business Starter, Standard और Plus प्लान वाले ग्राहक शामिल हैं।

google vids integration feature

इसी तरह यह सुविधा Enterprise Starter, Standard और Plus, साथ ही Enterprise Essentials और Essentials Plus यूज़र्स को भी मिलेगी। इसके अलावा, Nonprofits, Gemini Education और Gemini Education Premium ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

वहीं, जो ग्राहक Google AI Pro और Ultra सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं या जिन्होंने पहले से Gemini बिज़नेस या Enterprise ऐड-ऑन खरीदे हैं, उन्हें भी यह नया फीचर मिलेगा।

कब तक मिलेगा यह अपडेट?

कंपनी इसे धीरे-धीरे यूज़र्स तक पहुँचाएगी। अगले 15 दिनों के भीतर यह फीचर उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। अभी यह सुविधा मुख्य रूप से डेस्कटॉप पर सबसे अच्छे से काम करेगी क्योंकि यहाँ पर बड़ी स्क्रीन और आसान कंट्रोल्स एडिटिंग हो सकती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इसे मोबाइल ब्राउज़र पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वहाँ छोटे स्क्रीन और टच कंट्रोल्स के कारण एडिटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Google Drive के इस अपडेट से बेसिक वीडियो एडिटिंग बिना किसी भारी- भरकम सॉफ्टवेर के करना आसान हो जाएगा। यहीं नहीं अब क्लाउड-आधारित एडिटिंग के चलते फाइल शेयरिंग और टीमवर्क भी बढ़िया होगा।

यह भी पढ़ें : Best 10 Smartwatches for Health Monitoring 2025: हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की पूरी जानकारी!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment