---Advertisement---

BSNL 4G नेटवर्क पूरे देश में जल्द लॉन्च, सरकार ने मंजूरी दी 6,982 करोड़ रुपये का फंड

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
BSNL NEW BiTTV PREMIUM PACK

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

इस साल BSNL को सरकारी टेलीकॉम कंपनी से 6982 करोड रुपए का फंड दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पहले भी BSNL को सरकार से लगभग 3.22 लाख करोड़ का फंड मिल चुका है। इसे लगभग 2 वर्ष पहले दिया गया था। जिसमें लगभग 89,000 रुपये का 4G और 5G स्पेक्ट्रम शामिल है।

मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर टेलीकॉम, Pemmasani Chandrasekhar ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर देखकर यह बताया कि, , “देश भर में BSNL के 4G नेटवर्क के लॉन्च के लिए 6.982 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर को स्वीकृति दी गई है।”

BSNL ने लॉन्च किया 4G सर्विस

सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने के अंत तक BSNL ने 4G नेटवर्क के लिए लगभग लगभग 96,300 साइट्स को इंस्टॉल किया था। जिसमें से 91,281 साइट्स को शुरू कर दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी ने क्रमशः 262 करोड़ रुपये और 280 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था। जो कंपनी के लिए एक अच्छी बात थी। लेकिन इस वित्त वर्ष में लॉस का भी समाना करना पड़ा है।

BSNL

बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने राजधानी दिल्ली में 4G सर्विस को लांच कर दिया है। जिसकी सहायता से अब दिल्ली वाले हाई स्पीड डाटा और वॉइस सर्विसेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। BSNL इस सर्विस को लॉन्च करने के लिए एक कंपनी के साथ पार्टनर शिप की थी।

इतना ही नहीं, कंपनी ने जाली लिंक्स वाले SMS मैसेज से यूजर्स को सुरक्षित करने के लिए देश भर में एंटी-स्मिशिंग और एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन की भी शुरुवात की है।

50% यूजर्स बढ़ाने के निर्देश

वहीं इससे पहले, टेलीकॉम डिपार्टमेंट ( DoT) ने बताया था कि कंपनी के लिए लगभग 47,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने का प्लान किया जा रहा है। इसी के साथ टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी को आने वाले साल में अपने कस्टमर की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया है। उनका कहना है कि आने वाले साल में यूजर्स की संख्या में 50% की बढ़ोतरी की जाए।

BSNL ने शुरू की डोरस्टेप डिलीवरी

BSNL इसी के साथ बहुत चल 5G नेटवर्क को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं 5G सर्विस को Q-5G कहा जाएगा। जिसमें Q का मतलब Quantum से है। वहीं फिलहाल में BSNL ने सिम की डिलीवरी डोरस्टेप शुरू की है। वहीं ऑनलाइन पोर्टल भी स्टार्ट किया है। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड SIM के विकल्प मिलेंगे। हालांकि, SIM की डिलीवरी से पहले कस्टमर्स को सेल्फ KYC (नो युअर कस्टमर) वेरिफिकेशन करना होगा।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment