अगर आपने कभी कोई स्टाइलिश या एनिमेटेड वॉच फेस चुना हो और फिर देखा हो कि आपका Wear OS स्मार्टवॉच एक पूरे दिन भी नहीं चल पा रहा है तो अब राहत की खबर है। Google ने Play Store (v47.7) के नए अपडेट में एक फीचर जोड़ा है, जो Power-Hungry Watch Faces को पहचानकर यूज़र्स को चेतावनी देगा। आइए पूरे अपडेट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं….
अपडेट में क्या नया है?
Google ने Play Store v47.7 में एक नया बदलाव किया है। अब यूज़र्स को वॉच फेस लिस्टिंग्स पर बैटरी-इफिशियंसी वॉर्निंग्स दिखाई देंगी। यह चेतावनी खासतौर पर उन वॉच फेस पर दी जाएगी जो ज़्यादा बैटरी खर्च करते हैं। बताते चलें कि अभी यह अपडेट सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन बैचेस में धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है।

किन वॉच फेस को मिलेगा Warning टैग?
यह वॉर्निंग टैग उन वॉच फेस को दिया जाएगा जिनमें ज़्यादा एनिमेशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, ऐसे फेस जिनमें लगातार डायनैमिक डेटा फीड्स यानी रियल-टाइम अपडेट वाली जानकारी होती है, उन्हें भी इस टैग के साथ दिखाया जाएगा। वहीं, जो वॉच फेस जिन्हें बार-बार फोन से Interaction की ज़रूरत पड़ती हैं, वे भी बैटरी-इफिशियंसी वॉर्निंग के दायरे में आएंगे।
इस बदलाव से फायदा
इस नए फीचर का सीधा फायदा यूज़र्स को होगा क्योंकि अब वे आसानी से पहचान पाएंगे कि कौन-सा वॉच फेस बैटरी तेजी से खर्च करता है। इससे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को बचाने में मदद मिलेगी और यूज़र्स बेहतर अनुभव ले पाएंगे। देखा जाए तो Google के Wear OS को एक और स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली फीचर मिल गया है।
Google की ओर से यह छोटा लेकिन काम का अपडेट है। Wear OS यूज़र्स अब सही वॉच फेस के चुनाव और बैटरी बैकअप को लेकर सतर्क रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 Series अगले महीने होगी लॉन्च!