vivo अपनी X300 सीरीज़ को लेकर सुर्खियों में है। आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कंपनी ने कैमरा टेक्नोलॉजी पर बड़ा दांव लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, vivo X300 Pro में नया 50MP Sony LYT-828 सेंसर और 200MP Samsung सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा दमदार MediaTek Dimensity 9500 SoC और 7,000 mAh बैटरी का अल्ट्रा-पावरफुल पैकेज भी मिलेगा।
कैमरा अपग्रेड्स
vivo X300 सीरीज़ में कैमरा को लेकर बड़ा अपग्रेड दिया गया है। इसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर होगा, जो Hybrid Frame-HDR को सपोर्ट करेगा। इसके चलते कम रोशनी में भी क्लियर और डिटेल्ड शॉट्स लिए जा सकेंगे।

इसके साथ ही, 200MP Samsung सेंसर मौजूद है जो अल्ट्रा-हाई रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी का अनुभव देगा। कैमरा प्रोसेसिंग और इमेज क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए vivo ने अपने खास VS1 और V3+ चिप्स का इस्तेमाल किया है।
परफॉरमेंस और पावर
स्मार्टफोन को स्मूथ और हाई-एंड परफॉर्मेंस देने वाले Dimensity 9500 SoC से पावर मिलेगा। इसके साथ 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप के साथ चलेगी।
संभावित वेरिएंट्स
vivo X300 सीरीज़ कई वेरिएंट्स में पेश की जाएगी। इसमें स्टैंडर्ड vivo X300 मॉडल होगा, इसके अलावा एक कॉम्पैक्ट वर्ज़न X300 Pro mini भी आएगा। फ्लैगशिप मॉडल X300 Pro के नाम से लॉन्च होगा, जबकि X300 Ultra को अगले साल पेश किए जाने की उम्मीद है।
लॉन्च टाइमलाइन
कंपनी इस सीरीज़ को सबसे पहले चीन में अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेगी। इसके बाद दिसंबर 2025 में इसका ग्लोबल लॉन्च होगा। वहीं, X300 Ultra वेरिएंट 2026 की शुरुआत में बाजार में आएगा।
अभी तक देख कर यही लग रहा है कि Vivo X300 Pro बढ़िया कैमरा अपग्रेड्स, दमदार बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ी चुनौती पेश कर सकता है। यूज़र्स को Sony और Samsung के नए सेंसर की बदौलत और भी बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S10 Lite बड़ी स्क्रीन और 8,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च