---Advertisement---

Google Quick Share जल्द आएगा iPhone और MacBook पर!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
QUICKSHARE IN IPHONES

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google अपने लोकप्रिय Quick Share फीचर को जल्द ही iPhone और MacBook पर लाने की तैयारी कर रहा है। अब तक यह फीचर सिर्फ़ Android, ChromeOS और Windows पर उपलब्ध था, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple डिवाइस यूज़र्स भी जल्द इसका फायदा उठा पाएँगे।

Quick Share की मदद से आप बिना इंटरनेट, ऐप डाउनलोड या लॉगिन के पास के डिवाइसेज़ पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लिंक्स ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि iPhone पर इसे इस्तेमाल करने के लिए Google अकाउंट में साइन-इन जरूरी होगा।

Quick Share अभी कहाँ-कहाँ है उपलब्ध?

Google ने Quick Share को सबसे पहले Android डिवाइसेज़ में लॉन्च किया था। इसके बाद इसे धीरे-धीरे ChromeOS और Windows पर भी उपलब्ध कराया गया। लेकिन iPhone और MacBook पर यह फीचर अब तक मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से यूज़र्स को फाइल ट्रांसफर के लिए WhatsApp, ईमेल या थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था।

GOOGLE QUICKSHARE

iPhones के लिए Quick Share कैसे आएगा?

Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Services के नए वर्ज़न में ऐसे कोड स्ट्रिंग्स मिले हैं जो iPhone सपोर्ट को कंफर्म करते हैं। इसमें साफ लिखा गया है कि iPhone पर फाइल भेजने के लिए Google अकाउंट में साइन-इन करना ज़रूरी होगा। माना जा रहा है कि यह requirement iOS ऐप को सही तरह से काम कराने के लिए रखी गई है।

दूसरे ब्रांड्स क्या कर रहे हैं?

कुछ कंपनियाँ जैसे Oppo और OnePlus पहले से ही Oconnect+ ऐप के ज़रिए Android और iPhone के बीच वायरलेस फाइल ट्रांसफर की सुविधा दे रही हैं। लेकिन यह सिर्फ उन्हीं ब्रांड्स के डिवाइस पर काम करता है। बाकी Android यूज़र्स को अभी Quick Share iOS सपोर्ट का इंतज़ार करना पड़ेगा।

अगर Google iPhone और MacBook पर Quick Share उपलब्ध कराता है तो यह फाइल ट्रांसफर के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। यूज़र्स बिना इंटरनेट के आसानी से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर पाएँगे।

हालांकि, iPhone पर इसे इस्तेमाल करने के लिए Google अकाउंट अनिवार्य होगा। यह अपडेट आने वाले समय में Android और iOS यूज़र्स के बीच गैप को कम कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Google का Gemini 2.5 Flash Image लॉन्च, अब एक ही मॉडल से करें एडिटिंग, फ्यूज़न और नेचुरल एडिट्स सब कुछ!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment