---Advertisement---

Jio का धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹91 में 28 दिन की पाएं वैलिडिटी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio Anniversary Plan

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप भी महंगे रिचार्ज से परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Reliance Jio के पास अब 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान आ गया है। हैरानी कि बात यह है कि, इस प्लान की कीमत केवल 91 रुपए है। जी हां आप सही सुन रहे हैं।

खास बात यह है कि, यह प्लान कोई डाटा वाउचर नहीं है इसका मतलब साफ है कि आपको 91 रुपए में केवल डेटा ही नहीं बल्कि कॉलिंग और एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। तो चलिए जानते हैं Jio Plan के साथ आपको 28 दिनों की वैधता के अलावा और कौन-कौन से लाभ दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 91 Plan Details

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 91 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को डेली 100 MB का डेटा दिया जाएगा। इसी के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 200MB अतिरिक्त डेटा और 50 एसएमएस का बेनिफिट दिया जाएगा।

इसका मतलब यह है कि, 91 रुपए में ये प्लान कुल आपको 3GB डेटा का फायदा देगा। ध्यान रहें, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps हो जाएगी।

Jio 91 Plan Validity

बता दें कि, 91 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की ओर से 28 दिनों की वैलिडिटी भी दी जा रही है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, ये प्लान केवल JioPhone और JioPhone Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ 91 रुपए वाले इस अर्फोडेबल प्लान के साथ जियो क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।

image 138

Jio Phone Recharge Plans

खास बात यह है कि, कंपनी के पास 91 रुपए के साथ 75 रुपए वाला भी प्लान है। जिसमें यूजर को 23 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। ये प्लान हर रोज 0.1 जीबी हाई स्पीड डेटा, 200 एमबी बोनस डेटा, 50 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है इतना ही नहीं इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड स्टोरेज का भी लाभ मिलेगा।

100 रुपए के अलावा रिलायंस जियो के पास जियो फोन यूजर्स के लिए 125 रुपए, 152 रुपए, 186 रुपए, 223 रुपए और 895 रुपए वाले रिचार्ज प्लान्स भी देखेने को मिल जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि 895 रुपए वाला प्लान कम कीमत में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी देता है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment