WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसे करोड़ों लोग रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं। कंपनी आए दिन इस प्लेटफार्म को लेकर एक से एक नए फीचर्स पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी की ओर से स्टेटस अपडेट को लेकर नया फीचर लॉन्च किया गया था, जिसकी मदद से यूज़र्स बिना ऐप बदले अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। अब Whatsapp ने नया ‘Writing Help’ नाम का एक स्मार्ट फीचर पेश किया गया है।
खास बात है कि यह AI पावर्ड टूल आपके मैसेज को अलग-अलग स्टाइल जैसे प्रोफेशनल, फनी या फिर सपोर्टिव अंदाज़ में भेजने में मदद करेगा। यानी आप मैसेज अपनी टोन के अनुसार भेज सकेंगे।
बता दें कि यूज़र अगर चाहे तो इन सुझावों को चुन सकते हैं नहीं तो अपने हिसाब से मैसेज लिखना जारी रख सकते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपने विचार को शब्द नहीं दे पाते हैं। यह फीचर आपके इसी मुश्किल का हल प्रदान करेगा।
क्या है Writing Help?
यह एक AI पावर्ड राइटिंग फीचर है, जिसका उपयोग करके यूज़र्स अपने मैसेज को स्मार्ट और आसान तरीके से लिख कर भेज सकते हैं। इस टूल की मदद से आप अपने मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में तैयार कर सकते हैं। प्रोफेशनल से लेकर फनी या फिर सपोर्टिव हर अंदाज़ में यह फीचर आपकी मदद करेगा।

मैसेज भेजने से पहले Writing Help आपको कुछ सुझाव देगा जिन्हें आप चुन सकते हैं, या फिर अगर आपको अपने ओरिजिनल टेक्स्ट के साथ ही आगे बढ़ना है तो वो भी कर सकते हैं।
प्राइवेसी पर दिया गया है खास ध्यान
Meta ने इस फीचर को पूरी तरह Private Processing Technology पर बनाया है। इसका मतलब है कि WhatsApp या Meta आपके मैसेज को न तो पढ़ पाएंगे और न ही स्टोर करेंगे। यूज़र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस टेक्नोलॉजी को सिक्योरिटी कम्युनिटी के साथ मिलकर टेस्ट और वैलिडेट किया गया है। यानी आप Writing Help का इस्तेमाल करते समय अपनी चैट की प्राइवेसी को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं।
कब और कहाँ मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल यह फीचर अमेरिका और कुछ अन्य देशों में इंग्लिश भाषा के साथ लॉन्च किया जा रहा है। WhatsApp का कहना है कि साल के अंत तक यह फीचर अन्य भाषाओं और देशों में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि Writing Help डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा, यानी अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खुद ऑन करना होगा।
WhatsApp का यह फीचर आपकी चैटिंग को स्मार्ट और क्रिएटिव बनाने वाला है। हालांकि, यह पूरी तरह वैकल्पिक है, यानी आप चाहें तो इसे इस्तेमाल करें या छोड़ दें। यह पूरी तरीके से आपके चयन पर निर्भर करता है। प्राइवेसी और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रख कर इस फीचर को धीरे-धीरे पूरी दुनिया में रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Google का नया नियम आया सामने, एंड्राइड ऐप डेवेलपर्स को अब करना होगा Identity Verification!