Vivo जल्द ही अपना शानदार फोन Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। बता दें कि, यह फोन X200 की जगह ले सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, X200 प्रो फ्लैगशिप सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी-सेंट्रिक स्मार्टफोन्स में से एक है।
वहीं अब सभी लोगों की नजरें Vivo X300 सीरीज और X300 प्रो पर टिकी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें कई नए वर्जन और अपग्रेड मॉडल देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि इस फोन में आपको पावरफुल कैमरा और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ बहुत कुछ नया मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं Vivo X300 सीरीज के बारे में विस्तार से…
Vivo X300 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन
Vivo X300 लाइनअप के तहत दो नए मॉडल लॉन्च कर सकता है। वहीं उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि, इस फोन में मीडियाटेक 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो उन्हें प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में एक दमदार फोन बना देगा।
जहां पिछली Vivo X200 सीरीज में कंपनी ने तीन X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को पेश किया था लेकिन इस बार X300 लाइनअप में सिर्फ दो मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।
Vivo X300 के कैमरा अपग्रेड

Vivo ने खुद अपने नेक्स्ट GEN फ्लैगशिप फोन्स के लिए बेहतर सेंसर होने का दावा कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि X300 सीरीज में आपको 50-मेगापिक्सल Sony LYT828 सेंसर के साथ एक नया 200-मेगापिक्सल Samsung सेंसर भी देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में V1 और V3 Plus इमेजिंग चिप्स भी मिल सकता है जो कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी ऑफर करेगा।
Vivo X300 की कितनी हो सकती है कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि, कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन Vivo X200 की भारत में शुरुआती कीमत 65,999 रुपए थी।
वहीं इस कीमत को लेकर आप नए फोन यानी कि Vivo X300 का अनुमान लगा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको कई अपग्रेड वर्जन भी मिल जाएगा। जिससे इस फोन की कीमत 70,000 रुपए तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन